देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षा

JNU छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट का परचम, ABVP को चारों पोस्ट पर हराया

Listen to this article

नई दिल्ली, 24 मार्च। JNU छात्रसंघ चुनाव में लेफ्ट ने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद क चारों खाने चित कर चारों पदों पर कब्जा जमा लिया है। लेफ्ट की इस जीत के बाद जेएनयू में देर रात कर लेफ्ट समर्थकों ने जश्न मनाया। अध्यक्ष, उपाध्यक्ष और जॉइंट सेक्रेट्री के पद पर लेफ्ट उम्मीदवारों ने जीत हासिल की है तो वहीं महासचिव पद भी लेफ्ट समर्पित BAPSA के उम्मीदवार ने जीत लिया है।

ABVP ने जताई धांधली की आशंका
प्रेसिडेंट: धनंजय (लेफ्ट)- 2598, उमेश चन्द्र अजमीरा (ABVP)- 1676, विश्वजीत मिंजी (BAPSA)- 398, अभिजीत कुमार- 58, अफरोज आलम- 36, जुनैद रजा- 283, सार्थक नायक- 113, आराधना- 245, नोटा- 142।

वाइस प्रेसिडेंट: अविजीत घोष (लेफ्ट)- 2409, दीपिका शर्मा (ABVP)- 1482, मोहम्मद अनस ए. (BAPSA)- 861, अंकुर राय- 814।

महासचिव: प्रियांशी आर्य (BAPSA, वाम समर्थित) – 2887, अर्जुन आनंद (ABVP) – 1961, फरीन जैदी – 436, नोटा- 197।

संयुक्त सचिव: मो. साजिद (लेफ्ट) – 2574, गोविंद दांगी (ABVP) – 2066, रूपक कुमार सिंह (BAPSA) – 539, नोटा- 353।

रिकॉर्ड स्तर पर हुई वोटिंग
बता दें कि जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) में चार साल बाद हुए छात्र संघ चुनाव (Student Union Election) में शुक्रवार को 73 फीसदी वोटिंग हुई थी, जो 12 वर्षों में सबसे ज्यादा है। JNU छात्रसंघ चुनाव में चार साल के अंतराल के बाद वोटिंग हुई और 7,700 से ज्यादा रजिस्टर्ड मतदाताओं ने सीक्रेट वोटिंग के जरिये अपना वोट डाला था।

अध्यक्ष की रेस में थे 8 उम्मीदवार
इस बार वोटिंग के दौरान ढफली की थाप के साथ ‘जय भीम’, ‘भारत माता की जय’ और ‘लाल सलाम’ के नारे के साथ माहौल गर्म हो गया था। 19 उम्मीदवार जेएनयूएसयू केंद्रीय पैनल में पदों के लिए और 42 स्कूल काउंसलर्स के लिए मैदान में थे, जिनमें से आठ दावेदार प्रेसिडेंट के लिए चुनाव लड़ रहे थे। https://sarthakpahal.com/

लेफ्ट ने इन्हें उतारा था मैदान में
यूनाइटेड लेफ्ट में ऑल इंडिया स्टूडेंट्स एसोसिएशन (AISA), डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स फेडरेशन (DSF), स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (SFI) और ऑल इंडिया स्टूडेंट्स फेडरेशन (AISF) शामिल थे। लेफ्ट ने अध्यक्ष पद के लिए धनंजय, उपाध्यक्ष के लिए अविजीत घोष और संयुक्त सचिव के लिए मोहम्मद साजिद को मैदान में उतारा था।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button