उत्तरप्रदेशदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

लखनऊ के आदित्य ने IAS की परीक्षा में बिना कोचिंग किये हासिल की टाप रैंकिंग

Listen to this article

लखनऊ, 16 अप्रैल। राजधानी के आदित्य श्रीवास्तव ने UPSC 2023 परीक्षा में रैंक वन हासिल की है. रिजल्ट आने के बाद आदित्य ने जब अपने घर पर इसकी जानकारी दी तो घरवालों की आंखों में आंसू आ गए. आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव ने बताया कि आदित्य का फोन आया, उसके 10 मिनट पहले ही मैंने वेबसाइट चेक की थी. तब तक रिजल्ट नहीं आया था. इसके बाद आदित्य की व्हाट्सएप पर कॉल आई. उसने कहा- पापा, कुछ ज्यादा ही हो गया. मैं समझ नहीं पाया तो उसने कहा- मेरी ऑल इंडिया रैंक वन आई है. इसके बाद तो घर में खुशी की लहर दौड़ गई. ‌https://sarthakpahal.com/

आदित्य श्रीवास्तव की मां आभा श्रीवास्तव कहती हैं- हमें उम्मीद थी कि बेटा IAS बनेगा. यह अनुमान था कि आदित्य UPSC टॉप फाइव में शामिल होगा, लेकिन जिस तरह से रिजल्ट आया और उसने रैंक वन हासिल की, हमें विश्वास नहीं हो रहा था. आभा श्रीवास्तव ने बताया कि आदित्य बचपन से ही पढ़ाई में बहुत तेज था. उसने 10th व 12th में टॉप किया. जिसके बाद उसका सेलेक्शन IIT में हुआ. आईआईटी कानपुर में पढ़ाई के बाद उसने UPSC में जाने का फैसला लिया. इससे पहले वह आईपीएस के लिए भी चयनित हुआ था.

आदित्य के पिता अजय श्रीवास्तव ने बताया कि जब पिछली बार आदित्य की यूपीएससी में रैंक 236 आई, तब वह खुश नहीं था. हालांकि वह IPS की ट्रेनिंग ले रहा है, लेकिन उसका लक्ष्य IAS बनना था. अब जब रैंक वन आई तो उसके साथ पूरा परिवार बहुत खुश है. अजय बताते हैं कि आईआईटी से पास आउट होने के बाद आदित्य ने 1.5 साल तक प्राइवेट नौकरी भी की. आदित्य के पिता सेंट्रल ऑडिट डिपार्मेंट में काम करते हैं, वहीं मां आभा श्रीवास्तव ग्रहणी हैं. ‌

बिना कोचिंग के निकली परीक्षा
आदित्य श्रीवास्तव के पिता अजय श्रीवास्तव ने बताया कि बचपन से ही बेटा होनहार था तो हमने उसे सिविल सर्विसेज की तैयारी करने के लिए प्रेरित किया. अजय के मामा आईएएस ऑफिसर थे. उन्हीं से आदित्य को प्रेरणा मिली. आदित्य ने खूब मेहनत की जिसका परिणाम सबके सामने है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button