देश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

IAS-IPS की फैक्ट्री kanpur IIT, देश को अब तक दिए 600 ऑफिसर, हर साल रहता है दबदबा

Listen to this article

कानपुर, 19 अप्रैल। UPSC 2023 के परिणाम घोषित हो गए हैं. लखनऊ के रहने वाले IIT कानपुर के पूर्व छात्र आदित्य श्रीवास्तव ने इस परीक्षा में टॉप किया है. आपको बता दें कि IIT कानपुर पहले भी देश को लगभग 600 आईपीएस और आईएएस अधिकारी दे चुका है. आईए जानते हैं IIT कानपुर का गौरवशाली इतिहास.

हर बार जब यूपीएससी का परिणाम सामने आता है तो उसमें आईआईटी कानपुर का जिक्र जरूर होता है क्योंकि आईआईटी कानपुर से हर साल पास आउट बच्चे यूपीएससी में क्वालीफाई जरूर होते हैं. यूपीएससी के परिणाम में अब यह ट्रेंड बनता जा रहा है कि इस एग्जाम को पास करने वाले ज्यादातर बच्चे इंजीनियरिंग पास आउट रहते हैं. इस बार भी यूपीएससी में टॉप करने वाले आदित्य श्रीवास्तव ने भी आईआईटी कानपुर से ही पढ़ाई की है.

आपको बता दे आईआईटी कानपुर यूं तो देश के सबसे प्रसिद्ध और बड़े प्रौद्योगिकी संस्थानों में आता है इसके साथ ही यहां से कई ऐसी शख्सियतों ने पढ़ाई की है जो विश्व पटल पर जाने जाते हैं. वहीं आईआईटी कानपुर मीडिया सेल के अब तक यहां से लगभग 600 बच्चे सिविल सर्विसेज में चयनित हो चुके हैं जो आईआईटी कानपुर के एलुमनाई रहे हैं या फिर उन्होंने आईआईटी कानपुर से कोई पढ़ाई की है.

आईआईटी कानपुर के एलुमनाई एसोसिएशन से मिले डाटा के अनुसार आईआईटी कानपुर से बीटेक और एमटेक करने के बाद अब तक लगभग 600 बच्चों का यूपीएससी या सिविल सर्विसेज में सिलेक्शन हुआ है जो केंद्र और राज्य सरकार के साथ काम कर रहे हैं अभी लगभग 300 लोग ऐसे हैं जो आईआईटी कानपुर से जुड़े भी हुए हैं और वह विभिन्न सिविल सर्विसेज में अपनी सेवाएं दे रहे हैं.

अभी जब यूपीएससी 2023 के परिणाम घोषित किया गया है तो उसमें टॉप करने वाले आदेश श्रीवास्तव भी आईआईटी कानपुर के ही एल्यूमिनी है. उन्होंने वर्ष 2014 से 2019 के बीच में आईआईटी कानपुर में रहकर बीटेक किया. इलेक्ट्रिक इंजीनियरिंग में उन्होंने यहां से यह कोर्स किया है. इसके बाद वो आईपीएस बने और उसकी ट्रेनिंग कर रहे हैं. इसी दौरान अब यूपीएससी टॉप किया है और अब वह आईएएस बनने के लिए जा रहे हैं. https://sarthakpahal.com/

वहीं आईआईटी कानपुर से पहले कई बड़ी शख्सियत सिविल सेवा में काम कर रहे हैं. जिसमें प्रमुख रूप से उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्रा भी आईआईटी कानपुर के एलुमनाई है. इसके साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सलाहकार और यूपी सरकार में वरिष्ठ आईपीएस अधिकारी अवनीश अवस्थी भी आईआईटी कानपुर से ही पास आउट है. आपको बता दें यूपीएससी 2023 का परिणाम कल जारी हुआ है जिसमें 1016 उम्मीदवार चुने गए है.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button