यमकेश्वर थाने को अपना भवन जल्द मिल सकता है, शासन के पास भेजा गया प्रस्ताव
यमकेश्वर, 28 अप्रैल। पौड़ी जनपद के नवसृजित थाना यमकेश्वर को जल्द ही भवन व भूमि मिल सकती है। पुलिस प्रशासन ने बीआरसी के पुराने भवन व भूमि को हस्तांतरित करने को लेकर जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा है।
1 फरवरी, 2023 से यमकेश्वर थाने का संचालन हुआ था शुरू
जनपद पौड़ी में 1 फरवरी 2023 को नए थाने यमकेश्वर का संचालन शुरू हुआ। वर्तमान में थाना ब्लॉक यमकेश्वर में शिक्षा विभाग के बीआरसी (ब्लाक संसाधन केंद्र) भवन में संचालित हो रहा है। यहां थानाध्यक्ष सहित 3 एएसआई, 3 हेड कांस्टेबल व 8 कांस्टेबल सेवारत हैं। पुलिस विभाग ने थाने के लिए भूमि चयन को लेकर कई स्थलों का निरीक्षण किया लेकिन बात नहीं बनी। फिलहाल यमकेश्वर थाने का संचालन शिक्षा विभाग की खाली पड़ी बिल्डिंग से संचालित हो रहा है। एसएसपी पौड़ी श्वेता चौबे ने यमकेश्वर थाने का प्रभार उमेश कुमार को सौंपा है। यमकेश्वर थाने के अंतर्गत कुल 171 गांवों को शामिल किया गया है।
पुलिस ने भवन के लिए जिला प्रशासन को भेजा प्रस्ताव
इसके बाद पुलिस ने शिक्षा व स्थानीय प्रशासन से बात की तो भूमि व भवनके हस्तांतरण को लेकर सहमति बनी। एएसपी कोटद्वार जया बलोनी ने बताया कि बीआरसी यमकेश्वर का पुराना कार्यालय भवन व भूमि करीब 3 नाली में है। पुलिस ने भवन व भूमि हस्तांतरित को लेकर जिला प्रशासन को प्रस्ताव भेजा है। उन्होंने कहा कि प्रस्ताव को मंजूरी मिलते ही थाना यमकेश्वर को अपनाभवन व भूमि मिल जाएंगे। https://sarthakpahal.com/