हरिद्वार, 31 मई। चारधाम यात्रा के लिए स्थगित किए गए ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन 1 जून से शुरू होने जा रहे हैं. गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने इसकी जानकारी दी. हरिद्वार पहुंचे गढ़वाल मंडल आयुक्त विनय शंकर पांडे ने आज ऋषिकुल मैदान में बने रजिस्ट्रेशन सेंटर का जायजा लिया. साथ ही उन्होंने उन्होंने अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए.
हरिद्वार-ऋषिकेश में 1500 यात्रियों का कोटा तय
विनय शंकर पांडे ने बताया चारधाम यात्रा के लिए हरिद्वार और ऋषिकेश में 1500 यात्रियों का कोटा तय किया गया है. उन्होंने कहा है परिस्थितियों के अनुसार कोटे को घटाया और बढ़ाया भी जा सकता है. उन्होंने जिलाधिकारी हरिद्वार को निर्देशित किया कि पंजीकरण सुबह 7 बजे शुरू किया जाए. यात्रियों की सुविधा को देखते हुए दोपहर में पंजीकरण 3 बजे से शुरू किया जाए. स्वास्थ्य सुविधाओं को मजबूत करने और यात्रियों का स्वास्थ्य प्रशिक्षण अनिवार्य रूप से करने के भी उन्होंने दिशा निर्देश दिए.
इस दौरान विनय शंकर पांडे ने कहा कल से फिर से ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन शुरू कर दिया जाएगा. जिसमें हरिद्वार और ऋषिकेश का कोटा 1500 निर्धारित किया गया है. उन्होंने कहा जब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन को बंद किया गया था तब से लेकर अब तक इसमें काफी सुधार किया गया है. उन्होंने कहा जब ऑफलाइन रजिस्ट्रेशन बंद किये गये थे उस दौरान ऋषिकेश और हरिद्वार से कई यात्री फंसे थे. उन्हें भी यात्रा के पास देकर यात्रा कराई गई है. उन्होंने कहा हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड आने वाले सभी श्रद्धालुओं को कोई परेशानी न हो. https://sarthakpahal.com/
गौरतलब है कि चारधामों में तीर्थयात्रियों की अप्रत्याशित भीड़ को देखते हुए शासन स्तर पर आफलाइन पंजीकरण पर रोक लगा दी गयी थी, जिससे तीर्थयात्रियों को भारी परेशानियों से गुजरना पड़ा था। खासकर ऐसे तीर्थयात्री जो दूसरे राज्यों से आए थे, उन्हें कई दिनों तक हरिद्वार-ऋषिकेश में ही रहना पड़ा, जबकि कई यात्री पंजीकरण न होने की वजह से बिना यात्रा किये ही लौट गये थे।