खेलदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नर

भारत-पाकिस्तान या ऑस्ट्रेलिया… इस टी20 वर्ल्ड कप में कौन मजबूत, देखें सभी 20 देशों की लिस्ट

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क। इस बार टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में खेला जाएगा. यह टूर्नामेंट 2 से 29 जून 2024 तक होगा, जिसमें 20 टीमें शामिल हैं. इन टीमों को 4 ग्रुप में बांटा गया है. भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा है. भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान से टक्कर होगी. टूर्नामेंट के आगाज से पहले जान लेते हैं सभी 20 देशों के फुल स्क्वॉड के बारे में…

पुरुष टी20 वर्ल्ड कप अमेरिका और वेस्टइंडीज की मेजबानी में 2 से 29 जून 2024 तक खेला जाएगा. वर्ल्ड कप के सभी मुकाबले 9 मैदानों पर होंगे. इनमें से 6 वेस्टइंडीज और 3 अमेरिका में खेले जाएंगे. इस बार टूर्नामेंट में 20 टीमें शामिल हैं, जिन्हें 4 ग्रुप में बांटा गया है.

भारत और पाकिस्तान को ग्रुप-ए में रखा है. उनके साथ मेजबान अमेरिका के साथ आयरलैंड और कनाडा की टीमें भी हैं. भारतीय टीम अपना पहला मैच 5 जून को आयरलैंड के खिलाफ खेलेगी. इसके बाद 9 जून को पाकिस्तान से टक्कर होगी. टूर्नामेंट के आगाज से पहले जान लेते हैं सभी 20 देशों के फुल स्क्वॉड के बारे में…

ग्रुप-A
भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), यशस्वी जायसवाल, व‍िराट कोहली, सूर्यकुमार यादव, ऋषभ पंत (विकेटकीपर), संजू सैमसन, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह, जसप्रीत बुमराह, हार्द‍िक पंड्या, मोहम्मद सिराज,
रिजर्व खिलाड़ीः शुभमन गिल, रिंकू सिंह, खलील अहमद, आवेश खान

पाकिस्तान टीम: बाबर आजम (कप्तान), अबरार अहमद, आजम खान, फखर जमां, हारिस रऊफ, इफ्तिखार अहमद, इमाद वसीम, मोहम्मद अब्बास आफरीदी, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद रिजवान, नसीम शाह, सैम अयूब, शादाब खान, शाहीन शाह आफरीदी और उस्मान खान.

आयरलैंड टीम: पॉल स्टर्लिंग (कप्तान), मार्क अडायर, रॉस अडायर, एंड्रयू बालबर्नी, कर्टिस कैम्फर, गैरेथ डेलानी, जॉर्ज डॉकरेल, ग्राहम ह्यूम, जोशुआ लिटिल, बैरी मैकार्थी, नील रॉक, हैरी टेक्टर, लोर्कन टकर, बेन व्हाइट और क्रेग यंग.

कनाडा टीम: साद बिन जफर (कप्तान) आरोन जॉनसन, रविंदरपाल सिंह, नवनीत धालीवाल, कलीम सना, दिलोन हेयलिगर, जेरेमी गॉर्डन, निखिल दत्ता, परगट सिंह, निकोलस किर्टन, रायनखान पठान, जुनैद सिद्दीकी, दिलप्रीत बाजवा, श्रेयस मूववा, ऋषभ जोशी.
रिजर्वः तेजिंदर सिंह, आदित्य वरधराजन, अम्मार खालिद, जतिंदर मथारू, परवीन कुमार.

अमेरिकी टीम: मोनांक पटेल (कप्तान), आरोन जोन्स, एंड्रीज गौस, कोरी एंडरसन, अली खान, हरमीत सिंह, जेसी सिंह, मिलिंद कुमार, निसर्ग पटेल, नीतीश कुमार, नोस्तुश केंजिगे, सौरभ नेत्रावलकर, शैडली वान शाल्कविक, स्टीवन टेलर और शायन जहांगीर.
रिजर्व खिलाड़ीः गजानंद सिंह, जुआनॉय ड्रिसडेल, यासिर मोहम्मद.

इसके अलावा ग्रुप-B में इंग्लैंड,ऑस्ट्रेलिया, नामीबिया, स्कॉटलैंड और ओमान टीम की टीमें हैं। ग्रुप सी में न्यूजीलैंड, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, पापुआ न्यू गिनी और युगांडा की टीमें शामिल हैं। ग्रुप-D में साउथ अफ्रीका, श्रीलंका, नीदरलैंड्स, बांग्लादेश और नेपाल की टीमें शामिल हैं। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button