राजकीय डिग्री कालेज बिथ्याणी में 5 जून को पर्यावरण दिवस पर रोपे गये पौधे

यमकेश्वर, 5 जून। हर साल 5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है, जिसके अंतर्गत स्कूल, कॉलेज एवं दफ्तरों में जलवायु परिवर्तन प्रदूषण और जैव विविधता के नुकसान के बारे में आम जन को जागरूक करने के लिए अभियान एवं पर्यावरण को नुकसान न पहुंचाने के गुर सिखाए जाते हैं। पहला पर्यावरण सम्मेलन स्वीडन की राजधानी स्टाॅकहोम में 5 जून 1972 को स्वीडन की राजधानी स्टाॅकहोम में पहला विश्व पर्यावरण दिवस मनाया गया था, जिसमें 119 देशों ने भाग लिया था। लोगों में पर्यावरण जागरूकता को जगाने के लिए संयुक्त राष्ट्र की ओर से संचालित World Environment Day दुनिया का सबसे बड़ा वार्षिक आयोजन है।
इसी परिप्रेक्ष्य में राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी के प्राचार्य डॉ. योगेश कुमार शर्मा के नेतृत्व में पर्यावरण दिवस को लेकर छात्र छात्राओं एवं शिक्षकों ने पर्यावरण के प्रति जागरूकता अभियान एवं बृहद वृक्षारोपण अभियान चलाया गया। इस अवसर पर वक्ताओं ने कहा कि जिस तरह से एक ओर आजकल जंगलों में दावाग्नि अपना प्रभाव दिखा रही है, वहीं दूसरी तरफ पर्यावरण के प्रति जागरूक होना ही अपने आप में एक चुनौती है| इस कठिन चुनौती से निपटने के लिए महाविद्यालय में शिक्षकों ने छात्र-छात्राओं के साथ मिलकर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया एवं वृक्षारोपण किया गया, जिसमें महाविद्यालय की तरफ से समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे। https://sarthakpahal.com/