क्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरराजनीतिशिक्षासामाजिक

BJP सांसद, अभिनेत्री कंगना रनौत को CISF जवान ने मारा थप्पड़, निलंबित

Listen to this article

चंडीगढ़, 6 जून। बॉलीवुड अभिनेत्री और हिमाचल प्रदेश के मंडी सीट से भाजपा की निर्वाचित सांसद कंगना रनौत ने वीरवार को आरोप लगाया कि जब वो दिल्ली जा रही थीं तो चंडीगढ़ हवाई अड्डे पर एक सीआईएसएफ सुरक्षा अधिकारी ने उन्हें थप्पड़ जड़ दिया। कंगना के मुताबिक जब वो UK707 उड़ान से दिल्ली की यात्रा करने के लिए हवाई अड्डे पर बोर्डिंग पॉइंट की ओर बढ़ रही थी, तो CISF अधिकारी कुलविंदर कौर ने कथित तौर पर उसके साथ बहस की और उसके बाद उन्हें थप्पड़ मार दिया.

कंगना ने दिल्ली पहुंचकर की शिकायत
दिल्ली पहुंचने के बाद कंगना ने सीआईएसएफ महानिदेशक नीना सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों से मुलाकात की और इस घटना की शिकायत की. सूत्रों के मुताबिक CISF कर्मी का नाम कुलविंदर कौर बताया जा रहा है. कंगना की ओर से पुलिस को भी इसकी शिकायत दी गई है.

हिमाचल की मंडी सीट से सांसद चुनी गईं हैं कंगना
कंगना रनौत जानी मानी फिल्म अभिनेत्री हैं. वो लोकसभा चुनाव 2024 में हिमाचल प्रदेश की मंडी सीट से सांसद चुनी गई हैं. उन्होंने कांग्रेस के दिग्गज नेता और हिमाचल सरकार में मंत्री विक्रमादित्य सिंह को हराया है. कंगना अपने बयानों को लेकर अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. एक बार फिर उनके साथ हुई इस कथित घटना से वो चर्चा में हैं.

कंगना की शिकायत के बाद महिला जवान सस्पेंड
सीआईएसएफ की महिला जवान ने कंगना को थप्पड़ मारने के बाद कहा कि इसने (कंगना रनौत) बयान दिया था कि 100-100 रुपये में लोग किसान आंदोलन में बैठे हैं। मेरी मां किसान आंदोलन में बैठी थी। ये क्या वहां बैठेगी? बता दें कि यह पूरी घटना गुरुवार दोपहर 3.30 बजे की है, जब कंगना रनौत चंडीगढ़ एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हुई थीं। इसी दौरान उनके साथ यह घटना घटी। इसके बाद कंगना रनौत ने इस मामले की शिकायत पुलिस में जिसके बाद अब एक्शन लेते हुए महिला जवान कुलविंदर कौर को सस्पेंड कर दिया गया है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button