उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरराजनीति

राज्य की खाली दो सीटों (बदरीनाथ, मंगलौर) पर 10 जुलाई को डाले जायेंगे वोट

Listen to this article

देहरादून, 10 जून। लोकसभा चुनाव 2024 संपन्न होने के बाद अब उत्तराखंड में रिक्त दो सीटों पर उपचुनाव कराए जाने के संबंध में भारतीय निर्वाचन आयोग ने सूचना जारी कर दी है. जारी की गई सूचना के मुताबिक, 10 जुलाई को दोनों विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. इसके साथ ही चुनाव का नोटिफिकेशन 14 जून को जारी होगा. दरअसल, उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटें- मंगलौर (हरिद्वार जिला) और बदरीनाथ (चमोली जिला) विधानसभा सीट खाली चल रही हैं, जिस पर उपचुनाव होने हैं. इसके साथ ही हरिद्वार व चमोली जिले में आचार संहिता लागू हो गई है.

बसपा विधायक के निधन से खाली हुई थी मंगलौर सीट
मंगलौर विधानसभा सीट से बीएसपी विधायक सरवत करीम अंसारी का 30 अक्टूबर 2023 को नोएडा के अस्पताल में उपचार के दौरान निधन हो गया था. जिसके बाद से ही ये विधानसभा सीट खाली चल रही है. बता दें कि, मंगलौर सीट पर उपचुनाव के संबंध में एक याचिका हाईकोर्ट में पेंडिग थी जिसके चलते यहां लोकसभा चुनाव के साथ उपचुनाव नहीं हो सका था. अब याचिका निस्तारण के बाद ये संभव हो सका है.

10 जून को चुनाव कराने की अधिसूचना जारी
14 जून को चुनाव से संबंधित नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा. इसके साथ ही 14 जून से नामांकन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी. 21 जून नामांकन की अंतिम तिथि रखी गई है. 24 जून को नामांकन पत्रों की स्क्रूटनी की जाएगी. 26 जून नाम वापसी की अंतिम तिथि रखी गई है. 10 जुलाई को दोनों ही विधानसभा सीटों पर मतदान होगा. 13 जुलाई को मतगणना के साथ ही चुनावी नतीजे जारी होंगे.

दो जिलों में फिर लगी आचार संहिता
चुनाव की तारीखों के ऐलान होने के बाद उस राज्य या विधानसभा में आदर्श आचार संहिता लागू हो जाती है. इस दौरान चुनावी क्षेत्र में अगर कोई अधिकारी अपने होमटाउन में तैनात है या फिर 3 साल से अधिक उसका कार्यकाल उस चुनावी क्षेत्र में हो गया है, तो उसे चुनाव आयोग तत्काल प्रभाव से दूसरी जगह ट्रांसफर करता है. ऐसा इसलिए किया जाता है क्योंकि चुनाव को पूरी पारदर्शिता और निर्विघ्न संपन्न कराया जा सके.

वीबीआरसी पुरुषोत्तम ने बताया कि प्रदेश के दो विधानसभाओं में होने जा रहे उपचुनाव के मद्देनजर 342 पोलिंग बूथों पर मतदान कराया जाएगा. बदरीनाथ विधानसभा में 210 पोलिंग बूथ और मंगलौर विधानसभा में 132 पोलिंग बूथों पर मतदान होगा. इसके साथ ही दोनों विधानसभाओं में कुल 2,22,075 मतदाता हैं और 2821 सर्विस वोटर हैं जो मतदान करेंगे. मंगलौर विधानसभा सीट पर कुल 1,19,930 सामान्य मतदाता और 255 सर्विस वोटर हैं. इसी तरह बदरीनाथ विधानसभा सीट पर कुल 1,02,145 सामान्य मतदाता और 2566 सर्विस मतदाता हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button