राजकीय पॉलिटेक्निक हिंडोलाखाल में डी-फार्मा की 60 सीटें स्वीकृत, इसी सत्र से पढ़ाई शुरू
नई टिहरी, 11 जून। देवप्रयाग के विधायक विनोद कंडारी ने बताया कि विधानसभा क्षेत्र में स्थित राजकीय पॉलिटेक्निक हिंडोलाखाल में इसी शैक्षणिक सत्र से डी-फार्मा (डिप्लोमा इन फार्मेसी) कोर्स की अनुमति मिल गई है। कंडारी ने बताया कि अब तक छात्र-छात्राओं को डी-फार्मा के लिए देहरादून, हरिद्वार के चक्कर काटने पड़ते थे।
बताया कि पीसीआई (फार्मेसी काउंसिल ऑफ इंडिया) की ओर से पॉलिटेक्निक हिंडोलाखाल में 60 सीटों पर डी-फार्मा के लिए अनुमति पत्र मिल गया है। उन्होंने केंद्र और राज्य सरकार का आभार जताया है। विधायक ने बताया कि क्षेत्र में शिक्षा के विकास के लिए वह प्रयासरत हैं। सभी इंटर कॉलेजों और बेसिक स्कूलों में शिक्षकों की तैनाती की गई है। जबकि राजकीय महाविद्यालय नैखरी-चंद्रबदनी को श्रीदेव सुमन विवि का कैंपस बनाया है। जिससे यहां के गरीब छात्रों को लाभ मिलेगा। https://sarthakpahal.com/
अब उन्हें हॉयर एजुकेशन में बड़े-बडे़ कोर्स के लिए श्रीनगर, टिहरी और देहरादून की दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इसके अलावा युवाओं को शारीरिक रूप से फिट रखने और खेलों को प्रोत्साहित करने के लिए क्षेत्र में चार मिनी स्टेडियम बनाए जा रहे हैं।