
देहरादून, 21 जून। रवि बडोला हत्याकांड में पुलिस के साथ-साथ सरकार भी सख्त हो गयी है। प्रशासन अब जल्द ही हत्यारे देवेंद्र भारद्वाज के मकान और डेयरी पर बुलडोजर चलाने वाला है. आरोप है कि आरोपी देवेंद्र भारद्वाज ने सरकारी संपत्ति पर अवैध कब्जा कर वहां मकान और डेयरी बनाई है, जिसे अतिक्रमण मुक्त कराने का नोटिस दिया गया है.
तीन दिन के भीतर अवैध अधिग्रहण हटाने को कहा
देहरादून उप जिला मजिस्ट्रेट (सदर) की ओर से आरोपी को नोटिस भेजा गया है. नोटिस में आरोपी देवेंद्र भारद्वाज को तीन दिन के भीतर खुद ही अवैध अधिक्रमण हटाने को कहा गया है. यदि आरोपी ने दिन तीन के भीतर अतिक्रमण नहीं हटाया तो प्रशासन बलपूर्वक अवैध अतिक्रमण को ध्वस्त करेगा.
मुख्यमंत्री ने दिए थे कार्रवाई के निर्देश
नोटिस में यह भी साफ किया गया है कि अवैध अतिक्रमण को हटाने में जो भी खर्च आएगा, वो खर्च आरोपी देवेंद्र भारद्वाज से ही वसूला जाएगा. बता दें कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बीते दिन ही हाई लेवल बैठक की थी. बैठक में सीएम धामी ने आरोपियों की संपत्ति की जांच के निर्देश दिए थे.
66 वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर कर रखा है कब्जा
सीएम धामी के निर्देश पर राजस्व विभाग और देहरादून नगर निगम की संयुक्त निरीक्षण टीम ने पाया कि आरोपी देवेंद्र भारद्वाज ने 66 वर्ग मीटर सरकारी भूमि पर अवैध अतिक्रमण कर भवन और डेयरी का निर्माण कराया है. ऐसे में राजस्व विभाग और नगर निगम की ओर से रिपोर्ट प्रस्तुत करने के बाद उप जिला मजिस्ट्रेट ने आरोपी देवेंद्र भारद्वाज को नोटिस जारी कर दिया है. नोटिस में तीन दिन के अंदर अवैध निर्माण का हटाने के निर्देश दिए है.
सातों आरोपियों को जेल भेज चुकी पुलिस
इस मामले में पुलिस ने सभी सातों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. इस गोलीकांड का मुख्य आरोपी रामवीर है, जिस पर पहले भी कई आपराधिक मुकदमें दर्ज है. रामवीर मनीष, अंकुश और योगश का सोनू भारद्वाज के यहां आना-जाना है और बीते कई दिनों से ये सब सोनू भारद्वाज के घर ही रूके हुए थे. https://sarthakpahal.com/