भारत सरकार रक्षा मंत्रालय भूतपूर्व सैनिक अंशदान स्वास्थ्य योजना स्टेशन कोटा (ECHS) ने मेडिकल, पैरामेडिकल और नॉन मेडिकल स्टाफ को नियुक्त करने के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं। इस भर्ती के लिए उम्मीदवार ईसीएचएस की ऑफिशियल वेबसाइट www.echs.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। आखिरी तारीख 8 अगस्त 2024 दोपहर 2 बजे तक निर्धारित की गई है। इसके बाद आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।
ईसीएचएस की यह भर्ती पॉलीक्लिनिक कोटा के अंतर्गत की जाएगी। जिसमें एक्स सर्विसमैन के लिए 60 से 70 प्रतिशत पद आरक्षित किए गए हैं। किस पद के लिए कितनी वैकेंसी हैं, इसकी जानकारी अभ्यर्थी नीचे देख सकते हैं।
चिकित्सा ऑफिसर (MO) 1, फार्मासिस्ट 1, चालक 1, महिला परिचालक 1, सफाईवाला 1
योग्यता- मेडिकल ऑफिसर के पद पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का एमबीबीएस (MBBS) होना जरूरी है। साथ ही राष्ट्रीय/राज्य परिषद के साथ पंजीकरण होना चाहिए। वहीं फॉर्मासिस्ट के लिए साइंसस्ट्रीम से 12वीं कर चुके अभ्यर्थी आवेदन के योग्या है। हालांकि उनका फार्मासिस्ट के रूप में रजिस्टर्ड होना जरूरी है। वहीं चालक के लिए 8वीं कक्षा पास उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। महिला परिचालक और सफाईवाला के लिए केवल साक्षर होना चाहिए। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स उम्मीदवार नोटिफिकेशन में देख सकते हैं।
एज लिमिट– आयु सीमा- अधिकतम उम्र पद के मुताबिक 53/56/66 तय की गई है।
सैलरी – चयन के बाद उम्मीदवारों को 16,800/- से लेकर 75,000/- रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।
चयन प्रक्रिया- उम्मीदवारों का चयन साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा। इंटरव्यू की तिथि और समय आवेदन में दिए मोबाइल फोन/एसएमएस/ईमेल पते पर बाद में सूचित किया जाएगा।
बता दें कि यह भर्ती अनुबंध के आधार पर होगी, जिसमें भूतपूर्व सैनिक को वरीयता दी जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों को ऑफलाइन आवेदन करना होगा। आवेदन पत्र के साथ फोटोग्राफ, फोन नंबर, ईमेल, स्वयं द्वारा सत्यापित शैक्षणिक प्रमाण पत्र, अनुभव पत्र, आधार/पैन कार्ड की छाया प्रति संलग्न करके आखिरी तारीख 8 अगस्त 2024 तक निर्धारत पते पर भेजना होगा। पता है- ऑफिसर इंचार्ज स्टेशन मुख्यालय (ईसीएचएस) कोटा, राजस्थान। भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए ईसीएचएस की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट करें। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/