उत्तराखंडक्राइमयूथ कार्नरराजनीतिशिक्षा

गढ़वाल विवि के छात्र नेताओं की तालाबंदी और आत्मदाह की चेतावनी, धरना जारी

Listen to this article
श्रीनगर, 4 अगस्त।  हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल विवि में आरक्षित सीटों को सामान्य किए जाने पर चल रहा छात्रों का धरना रविवार को भी जारी रहा। इस दौरान आर्यन व एबीवीपी से जुड़े छात्रों ने सोमवार को विवि के प्रशासनिक भवन में तालाबंदी करने की चेतावनी दी।  https://sarthakpahal.com/
इस मौके पर एबीवीपी के प्रदेश सह-सचिव अमन पंत, आर्यन छात्र संगठन के आकाश रतूड़ी ने कहा छात्र लंबे समय से गढ़वाल विवि में आरक्षित सीटों को सामान्य किए जाने और रोस्टर दिखाये जाने की मांग कि जा रही है, लेकिन अभी विवि प्रशासन द्वारा कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई जा रही है। कहा कि छात्र आरक्षित सीटों को सामान्य किए जाने, कमेटी मेंबर्स के खिलाफ उचित कर निलंबित करने, आरटीआई के माध्यम से री-चेकिंग व स्पेशल बैक का प्रावधान शुरू करने, नॉन टीचिंग पदों पर नियुक्तियों को शुरू करने, कार्यकारिणी परिषद के सभी सदस्यों की मेल आईडी विवि की वेबसाइट पर सार्वजनिक करने, मृतक आश्रितों की भर्ती करने, रजिस्ट्रार एवं परीक्षा नियंत्रक के पदों पर स्थाई नियुक्ति की मांग कर रहे हैं।
विवि प्रशासन लगातार छात्रों की अनदेखी कर रहा है।  उन्होंने गढ़वाल विवि प्रशासन को चेताते हुए कहा कि यदि जल्द से मांगों पर सकारात्मक कार्यवाही नहीं होती है तो छात्र गढ़वाल विवि के प्रशासनिक भवन को खुद बंद करने के साथ ही आत्मदाय करने को मजबूर होंगे।मौके पर साहित्य जोशी,जसवंत सिंह राणा, दीपांशु मलवाल, पीयूष सहित आदि मौजूद थे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button