आईटीबीपी में ग्रुपी सी कांस्टेबल की नई भर्ती, आज से करें आनलाइन आवेदन
नई दिल्ली, 11 अगस्त। आईटीबीपी में नौकरी करने के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए नई भर्ती आ गई है। हाल ही में इंडो तिब्बतन बॉर्डर पुलिस फोर्स (ITBP) ने ग्रुप सी भर्ती का शॉर्ट नोटिस जारी कर दिया है। इस वैकेंसी के लिए उम्मीदवार 12 अगस्त 2024 से आईटीबीपी की ऑफिशियल वेबसाइट recruitment.itbpolice.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकेंगे। वहीं एप्लिकेशन फॉर्म सब्मिट करने की आखिरी तारीख 10 सितंबर 2024 निर्धारित की गई है।
आईटीबीपी की इस भर्ती में महिला और पुरुष अभ्यर्थी भाग ले सकते हैं। उम्मीदवारों का चयन कारपेंटर, प्लंबर, इलेक्ट्रिशियन, राज मिस्त्री के लिए किया जाएगा। किस पदों के लिए कितनी वैकेंसी निकाली गई हैं, इसकी डिटेल्स कांस्टेबल (कारपेंटर) 71, कांस्टेबल (पेंटर) 52, कांस्टेबल (राजमिस्त्री) 64, कांस्टेबल इलेक्ट्रीशियन 15.
योग्यता: इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना चाहिए। साथ ही संबंधित क्षेत्र में आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी नोटिफिकेशन में देख सकते हैं। डाउनलोड करें-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/112431478.cms
आयुसीमा: उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम 23 वर्ष होना चाहिए। आरक्षित वर्गों को ऊपरी आयुसीमा में छूट दी गई है। उम्र की गणना आवेदन की आखिरी तारीख के मुताबिक की जाएगी। सैलरी: लेवल 3, 21700-69100/-.
चयन प्रक्रिया: आईटीबीपी कांस्टेबल में उम्मीदवारों का चयन पीईटी (PET), पीएसटी (PST), लिखित परीक्षा और मेडिकल टेस्ट के आधार पर किया जाएगा। https://sarthakpahal.com/
आईटीबीपी ग्रुप सी कांस्टेबल सरकारी नौकरी के लिए उम्मीदवार 12 अगस्त से एप्लिकेशन लिंक एक्टिव होने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। तब तक आप अपने सभी तरह के डॉक्यूमेंट्स तैयार करके रख सकते हैं। भर्ती से संबंधित अन्य डिटेल्स उम्मीदवार आईटीबीपी का विस्तृत नोटिफिरकेशन जारी होने के बाद ऑफिशियल वेबसाइट से चेक कर सकेंगे।