दिल्ली विश्वविद्यालय का हिंदू कॉलेज एनआईआरएफ़ रैंकिंग में सबसे अच्छा
नई दिल्ली, 12 अगस्त। केंद्रीय शिक्षा मंत्रालय ने राष्ट्रीय संस्थागत रैंकिंग फ्रेमवर्क 2024 की घोषणा की है। एनआईआरएफ रैंकिंग में विश्वविद्यालयों, कॉलेजों, अनुसंधान संस्थानों और इंजीनियरिंग, प्रबंधन और चिकित्सा शिक्षा जैसे क्षेत्रों सहित 13 श्रेणियां शामिल हैं।
डीयू पिछले वर्ष के मुकाबले 5 पायदाल ऊपर
दिल्ली विश्वविद्यालय (डीयू) ने इस बार पिछले वर्ष के मुक़ाबले 5 पायदान का सुधार करते हुए छटा स्थान पाया है। इस संबंध में जानकारी देते हुए दिल्ली विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. योगेश सिंह ने बताया कि पिछले वर्ष भी डीयू ने दो पायदान ऊपर बढ़ते हुए राष्ट्रीय स्तर पर विश्वविद्यालय श्रेणी में 11वां स्थान प्राप्त किया था। इस बार ओवर आल रैंकिंग में भी डीयू ने सातवें पायदान का उछाल लेते हुए 15वां स्थान प्राप्त किया है। प्रो. योगेश सिंह ने इसके लिए सभी को बधाई देते हुए कहा कि यह टीम वर्क और कड़ी मेहनत का प्रतिफल है। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/
टाप 10 कालेजों में 6 कालेज डीयू के
कुलपति ने बताया कि एनआईआरएफ़ 2024 सूची में देश के टॉप 10 कॉलेजों में भी 6 कॉलेज दिल्ली विश्वविद्यालय के हैं। इनमें पहले 3 स्थानों पर दिल्ली विश्वविद्यालय के ही कॉलेज रहे हैं। डीयू का हिंदू कॉलेज देश में पहले स्थान पर रहा है। मिरांडा हाउस दूसरे और सेंट स्टीफन कॉलेज तीसरे स्थान पर रहा। आत्मा राम सनातन धर्म कॉलेज पांचवें, किरोड़ीमल कॉलेज नौवें व लेडी श्री राम कॉलेज फॉर वुमेन 10वें स्थान पर रहे हैं।
एनआईआरएफ की रैंकिंग में देश के शीर्ष 10 संस्थानों में 8 आईआईटी के साथ नई दिल्ली एम्स और जेएनयू शामिल हैं। विश्वविद्यालय श्रेणी में आईआईएससी बेंगलुरु के बाद जेएनयू और जामिया मिल्लिया इस्लामिया का स्थान है। इंजीनियरिंग कॉलेजों की सूची में शीर्ष दस संस्थानों में नौ आईआईटी शामिल हैं। ताजा और अपडेट खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/