उत्तराखंडदेश-विदेशयूथ कार्नरशिक्षास्वास्थ्य

सरकारी कालेजों में एमबीबीएस की कटऑफ 643, 5 सितम्बर तक ले सकते हैं एडमिशन

Listen to this article
देहरादून, 29 अगस्त. प्रदेश के सरकारी मेडिकल कालेजों में पहले चरण की स्टेट काउंसलिंग में सामान्य वर्ग की न्यूनतम कटऑफ 643 रही है। पहले चरण में कुल 977 युवाओं को सीट आवंटित की गयी है। इन्हें आवंटित सीटों पर 5 सितम्बर तक एडमिशन की प्रकिया पूरी करनी है, इसके बाद जो सीटें खाली रह जाएंगी उनके लिए दूसरे चरण की काउसंलिंग कराई जाएगी।
हेमवती नंदन बहुगुणा मेडिकल यूनिवसिर्टी ने  एमबीबीएस और बीडीएस की सीटों के आवंटन के लिए 21 अगस्त से ऑनलाइन प्रकिया शुरू की थी।
रजिस्ट्रेशन और च्वाइस फिलिंग के बाद विवि ने दो दिन डाटा प्रोसेसिंग में लगाए और कार्यक्रम के मुताबिक वीरवार शाम को सीटें आवंटन की घोषणा कर दी। कुलसचिव डा. आशीष उनियाल ने बताया कि सरकारी कालेजों में एमबीबीएस की अनारक्षित सीटों की कटऑफ643 पर आकर रुकी है। ओबीसी की कटऑफ 631 अंकों पर रुकी, एससी श्रेणी की कटऑफ 505 अंक और एसटी की कटऑफ 522 अंक रही है। सामान्य  वर्ग में डीडब्लूएस कोटे की कटऑफ 630 अंक रही है।
 उधर, प्रदेश के निजी कालेजों में एमबीबीएस की सामान्य कटऑफ387, ओबीसी कटऑफ 399, एससी 129 और एसटी कटऑफ140 अंक रही है। ऑनलाइन काउंसिलिंग में कुल 2725 अभ्यर्थी शामिल हुए थे। कुलसचिव ने बताया कि हल्द्वानी मेडिकल कालेज की 94, दून मेडिकल कालेज की 113, श्रीनगर मेडिकल कालेज की 114 और राजकीय मेडिकल कालेज अल्मोड़ा की कुल 75 सीटों को आवंटित कर दिया गया है। https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button