देश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

भारतीय स्टेट बैंक में ऑफिसर पदों पर ग्रेजुएट्स के लिए निकली 1497 भर्ती

Listen to this article

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने स्पेशलिस्ट कैडेर ऑफिसर (SCO) पदों पर भर्ती निकाली है. बैंक की नौकरी (Bank Jobs) की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए आवेदन करने का अच्छा मौका है. इस भर्ती अभियान में ऑफिसर पदों पर 1400 से अधिक रिक्तियां भरी जाएंगी. इच्छुक और योग्य उम्मीदवार एसबीआई की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

SBI SCO भर्ती 2024 की ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 14 सितंबर से शुरू हो चुकी है. योग्य उम्मीदवार 4 अक्टूबर 2024 तक एप्लीकेशन फॉर्म भर सकते हैं. उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि आवेदन से पहले नोटिफिकेशन ध्यान से पढ़ें.

वैकेंसी डिटेल्स
डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)– प्रोजेक्ट मैनेजमेंट और डिलीवरी: 187 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)– इंफ्रा सपोर्ट और क्लाउड ऑपरेशन: 412 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)– नेटवर्किंग ऑपरेशन: 80 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)– आईटी आर्किटेक्ट: 27 पद, डिप्टी मैनेजर (सिस्टम)– सूचना सुरक्षा: 7 पद, असिस्टेंट मैनेजर (सिस्टम): 784 पद, कुल: 1497 पद.

कौन कर सकता है आवेदन?
मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय या संस्थान से बीई, बीटेक, एमटेक, एमएससी डिग्री प्राप्त कर चुके उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं. इसके अलावा पोस्ट के आधार पर अलग-अलग वर्क एक्सपीरियंस भी मागा गया है. आयु सीमा की बात करें तो 30 जून 2024 को उम्मीदवारों की कम से कम उम्र 21-25 वर्ष और अधिकतम 30-35 वर्ष है. हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को सरकारी मानदंड के अनुसार अधिकतम आयु सीमा छूट दी जाएगी. पोस्टवाइज अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देखें.

अभी अप्लाई करने के लिए यहां क्लिक करें-https://ibpsonline.ibps.in/sbisco2aug24/

सैलरी
डिप्टी मैनेजर पद पर चयनित उम्मीदवारों का बेसिक पे 64820-2340/1-67160-26680/ 10-93960 रुपये है. वहीं असिस्टेंट मैनेजर पद पर बेसिक पे 48480-2000/7-62480-2340/2-67160-2680/7-85920 रुपये होगा. इसके अलावा DA, HRA, CCA, PF आदि का भी लाभ मिलेगा. https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button