यमकेश्वर, 24 सितम्बर। राष्ट्रीय सेवा योजना दिवस के अवसर पर गुरु गोरखनाथ बिथ्याणी महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय कुमार पांडे के द्वारा एकदिवसीय शिविर का आयोजन किया गया।
उक्त शिविर की शुरुआत महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा एवं समस्त प्राध्यापकों के द्वारा दीप प्रज्जवलन से की गई। महाविद्यालय के प्राध्यापक डॉ उमेश कुमार त्यागी के द्वारा राष्ट्रीय सेवा योजना के इतिहास, वर्तमान एवं भविष्य की योजनाओं को छात्र-छात्राओं के साथ साझा किया गया। कार्यक्रम के अंत में कार्यक्रम अधिकारी डॉ विनय कुमार पांडे ने राष्ट्रीय सेवा योजना का सामाजिक जीवन पर प्रभाव एवं महत्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम का संचालन डॉ नीरज नौटियाल ने किया।
स्वच्छता सेवा पखवाड़ा मनाया
महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा की अध्यक्षता में स्वच्छता पखवाड़ा के अंतर्गत उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया| उक्त कार्यक्रम के अवसर पर संस्कृत के प्राध्यापक डॉ नीरज नौटियाल एवं हिंदी की प्राध्यापिका डॉ पूजा रानी ने छात्रों को स्वच्छता विषय पर विस्तार से बताया गया कि हम कैसे अपने दैनिक जीवन से लेकर अपने सामाजिक जीवन में स्वच्छता अपनाकर अपने आसपास के माहौल को स्वच्छ रख सकते हैं। http://देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
इस अवसर पर सहायक कार्यक्रम अधिकारी डॉ पूजा रानी के द्वारा छात्र-छात्राओं एवं अन्य स्टाफ के साथ मिलकर सफाई अभियान चलाया गया। उपरोक्त पखवाड़े में डॉ सुनील देवराडी, डॉ उमेश त्यागी, डॉ विनय कुमार पांडे, पूनम, अरविंद कुमार, सुनील रावत, संजय कुमार, सतीश सिंह, प्रशांत, वेद किशोर, सुशील एवं समस्त छात्र छात्राएं उपस्थित थे