उत्तराखंडबड़ी खबरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

उत्तराखंड में सुबह तड़के भूकंप के झटकों से सहमे लोग, 4.8 रिक्टर रही तीव्रता

Listen to this article

पिथौरागढ़, 21 दिसम्बर। उत्तराखंड में एक बार फिर भूकंप के झटके महसूस किए गए. शनिवार तड़के उत्तराखंड के सीमांत जिले में भूकंप के झटके से धरती डोल गयी। सुबह 4 बजे भूकंप का तगड़ा झटका महसूस होते ही लोगों में अफरा-तफरी मच गई और कड़ाके की ठंड के बीच लोग घरों से बाहर निकलकर सुरक्षित ठिकाना तलाशने लगे। फिलह्ल अभी तक कहीं से भूकंप से नुकसान की खबर सामने नहीं आई है.

जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र महर का कहना है कि भूकंप का केंद्र नेपाल था और इसकी तीव्रता 4.8 रिक्टर थी. जिले में इससे कहीं भी नुकसान नहीं हुआ है. उन्होंने बताया कि चंपावत जिले समेत अन्य जिलों में भी झटके महसूस किए गए. अभी तक कहीं से भूकंप से नुकसान की सूचना सामने नहीं आई हैं. भूकंप का केंद्र नेपाल के जुम्ला जिले में धरती के अंदर 10 किमी की गहराई में था. हालांकि जिस वक्त भूकंप के झटके महसूस किए गए उस वक्त ज्यादातर लोग सो रहे थे.

भूकंप के लिहाज से अति संवेदनशील क्षेत्र
प्रदेश भूकंप के लिहाज से काफी संवेदनशील माना जाता है और भूकंप जोन 4 और 5 में आता है. जिससे यहां भूकंप का खतरा बना रहता है है. भूकंप के लिहाज से संवेदनशील जोन में रुद्रप्रयाग, बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी जिले आते हैं. वहीं रुद्रपुर, हरिद्वार, पौड़ी, नैनीताल, चंपावत और अल्मोड़ा जोन 4 में आते हैं. राजधानी देहरादून और टिहरी जिले दोनों जोन में आते हैं.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button