खेलदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षा

चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान, पाकिस्तान और दुबई में 19 दिन तक चलेंगे मैच

Listen to this article
दुबई 23 दिसम्बर। आईसीसी ने चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के शेड्यूल का ऐलान कर दिया है. चैंपियंस ट्रॉफी का नौवां संस्करण 19 दिनों तक चलेगा. इसके पूरे कार्यक्रम की घोषणा कर दी गई है. भारतीय टीम अपने मैच यूएई में खेलने वाली हैं. भारत और पाकिस्तान की टक्कर दुबई में 23 फरवरी को होगी.
कब और कहां होगी चैंपियंस ट्रॉफी
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए मंगलवार यानी 24 दिसंबर को आईसीसी ने कार्यक्रम और ग्रुपिंग की घोषणा कर दी है. टूर्नामेंट की शुरुआत 19 फरवरी को कराची में होगी और फाइनल 9 मार्च को खेला जाएगा. 8 टीमों के इस टूर्नामेंट में 15 मैच होंगे और यह टूर्नामेंट पाकिस्तान और दुबई में खेला जाएगा.
पाकिस्तान में रावलपिंडी, लाहौर और कराची तीन ऐसे स्थान होंगे जहां टूर्नामेंट के मैच खेले जाएंगे. पाकिस्तान के प्रत्येक स्थान पर तीन-तीन ग्रुप गेम खेले जाएंगे. लाहौर दूसरे सेमीफाइनल की मेजबानी करेगा. इसके अलावा लाहौर 9 मार्च को फाइनल की मेजबानी भी करेगा, तक जब भारत फाइनल के लिए क्वालीफाई नहीं करेगा.
दुबई या पाकिस्तान कहां होगा फाइनल
इंडिया अगर फाइनल में जगह बनाती है तो ऐसी स्थिति में फाइनल मैच दुबई में खेला जाएगा. सेमीफाइनल और फाइनल दोनों के लिए रिजर्व दिन होंगे. भारत तीन ग्रुप मैच और पहला सेमीफाइनल दुबई में खेला जाएगा. पाकिस्तान 19 फरवरी को कराची में टूर्नामेंट के पहले मैच में न्यूजीलैंड से भिड़ेगा. दुबई में मैच की शुरुआत अगले दिन भारत और बांग्लादेश के बीच होगी.
इस टूर्नामेंट में ग्रुप बी की शुरुआत 21 फरवरी को होगी, जिसमें अफगानिस्तान का मुकाबला कराची में दक्षिण अफ्रीका से होगा. इसके बाद शनिवार (22 फरवरी) को लाहौर में इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच मुकाबला होगा, जिसके बाद हाईवोल्टेज मैच पाकिस्तान-भारत के बीच खेला जाएगा.
चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के ग्रुप
ग्रुप ए – पाकिस्तान, भारत, न्यूज़ीलैंड और बांग्लादेश
ग्रुप बी – ऑस्ट्रेलिया, अफ़गानिस्तान, इंग्लैंड और दक्षिण अफ़्रीका
चैंपियंस ट्रॉफी क सभी मैचों की तारीख और समय
19 फरवरी, पाकिस्तान बनाम न्यूजीलैंड, कराची, पाकिस्तान
20 फरवरी, बांग्लादेश बनाम भारत, दुबई
21 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम दक्षिण अफ्रीका, कराची, पाकिस्तान
22 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
23 फरवरी, पाकिस्तान बनाम भारत, दुबई
24 फरवरी, बांग्लादेश बनाम न्यूजीलैंड, रावलपिंडी, पाकिस्तान
25 फरवरी, ऑस्ट्रेलिया बनाम दक्षिण अफ्रीका, रावलपिंडी, पाकिस्तान
26 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम इंग्लैंड, लाहौर, पाकिस्तान
27 फरवरी, पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, रावलपिंडी, पाकिस्तान
28 फरवरी, अफगानिस्तान बनाम ऑस्ट्रेलिया, लाहौर, पाकिस्तान
1 मार्च, दक्षिण अफ्रीका बनाम इंग्लैंड, कराची, पाकिस्तान
2 मार्च, न्यूजीलैंड बनाम भारत, दुबई
4 मार्च, सेमीफाइनल 1, दुबई
5 मार्च, सेमीफाइनल 2, लाहौर, पाकिस्तान
9 मार्च, फाइनल, लाहौर (जब भारत क्वालीफाई न कर ले, भारत के क्लीफाई करने पर यह दुबई में खेला जाएगा)
10 मार्च, रिजर्व डे (फाइनल के लिए रिजर्व डे) देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button