देश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक
सैनिक स्कूल में कक्षा 6 और 9 में प्रवेश के लिए फॉर्म जारी, अंतिम तिथि 13 जनवरी

नई दिल्ली, 25 दिसम्बर। अगर आप सैनिक स्कूल में दाखिला चाहते हैं, तो ध्यान दें। क्योंकि प्रवेश के लिए आवेदन शुरू हो चुके हैं। सैनिक स्कूल में एडमिशन के लिए एंट्रेंस एग्जाम नेशनल लेवल पर होता है, जिसका आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) करती है। एनटीए ने ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/AISSEE पर सैनिक स्कूल क्लास 6, 9 एडमिशन 2025-26 फॉर्म और नोटिफिकेशन पीडीएफ अपलोड कर दिया है।
सैनिक स्कूल एडमिशन फॉर्म 2025 भरने की शुरुआत 24 दिसंबर 2024 से हो गई है। सैनिक स्कूल एडमिशन 2025 फॉर्म लास्ट डेट 13 जनवरी 2025 (शाम 5 बजे तक)
सैनिक स्कूल एग्जाम फीस भरने की लास्ट डेट 14 जनवरी 2025 (रात 11:50 बजे तक)
फॉर्म में सुधार का मौका 16 जनवरी से 18 जनवरी 2025 तक मिलेगा
AISSEE एग्जाम डेट 2025 आवेदन पूरे होने के बाद एनटीए की वेबसाइट पर बाद में बताई जाएगी
सैनिक स्कूल रिजल्ट 2025 कब आएगा परीक्षा के 6 सप्ताह बाद
सैनिक स्कूल में दाखिले के लिए प्रवेश परीक्षा एआईएसएसईई 2025 फॉर्म भरने के लिए आपको फीस भरनी होगी, जो इस प्रकार है-
जेनरल, ओबीसी (एनसीएल), डिफेंस, एक्स सर्विसमेन के लिए- 800 रुपये
एससी और एसटी वर्ग के लिए- 650 रुपये
क्लास 6 के लिए उम्र सीमा– अगर आप इस बार की छठी कक्षा की प्रवेश परीक्षा के लिए अप्लाई कर रहे हैं, तो 31 मार्च 2025 (कटऑफ डेट) तक बच्चे की उम्र 10 से 12 साल के बीच होनी चाहिए।
क्लास 9 के लिए उम्र लिमिट– सैनिकस्कूल में 9वीं कक्षा में प्रवेश के लिए छात्र की उम्र 31 मार्च 2025 तक 13 से 15 साल के बीच होनी चाहिए। कक्षा 9 में सैनिकस्कूल में लड़कियों का एडमिशन खाली सीटों की संख्या पर निर्भर करता है।
स्कूल का फॉर्म कैसे भरें?
AISSEE एंट्रेंस एग्जाम 2025 का फॉर्म ऑनलाइन भरना होगा। परीक्षा संचानल एनटीए करता है। वही सेंट्रलाइज्ड एप्लिकेशन फॉर्म भी भरवाता है। 2025 के लिए आवेदन ऑनलाइन शुरू हो चुके हैं। आप सैनिकस्कूल ऑफिशियल वेबसाइट aissee2025.ntaonline.in पर जाकर अप्लाई कर सकते हैं। या फिर डायरेक्ट लिंक- Sainik School Admission 2025 Apply Online Link से फॉर्म भर सकते हैं। सबसे पहले रजिस्ट्रेशन का प्रॉसेस पूरा होगा। उसके बाद लॉगिन करके डिटेल एप्लिकेशन फॉर्म भरना होगा।
प्रवेश परीक्षा 2025 पैटर्न क्या होगा?
एआईएसएसईई क्लास 6 एग्जाम कुल 150 मिनट का होगा, जबकि क्लास 9 का एंट्रेंस टेस्ट 180 मिनट का होगा। फिलहाल परीक्षा की तारीख नहीं बताई गई है, लेकिन समय की जानकारी बुलेटिन में दे दी गई है। इसके अनुसार, तय डेट में ये परीक्षाएं दोपहर 2 बजे से शुरू होंगी। पूरी जानकारी के लिए डाउनलोड करें- https://exams.nta.ac.in/ AISSEE/images/aissee-2025-ib. pdf