सहारनपुर अग्निवीर भर्ती में दौड़ रहे तीन युवकों के पैर की हड्डी टूटी, अस्पताल में भर्ती
![अग्निवीर भर्ती](https://sarthakpahal.com/wp-content/uploads/2024/12/2-18.jpg)
सहारनपुर, 26 दिसम्बर। उत्तर प्रदेश के जनपद सहारनपुर में अग्निवीर भर्ती रैली चल रही है. गुरुवार को भर्ती के लिए 1506 अभ्यर्थी पंजीकृत किये थे. इसमें से कुल 1282 अभ्यर्थी पहुंच गये. अग्निवीर भर्ती के लिए दौड़ रहे तीन अभ्यर्थियों को गंभीर चोट आ गई. तीनों अभ्यर्थियों दौड़ के दौरान दाहिने पैर की हड्डी टूट गई. आनन फानन में सैन्य अधिकारीयों ने तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया.
मंगलवार से सहारनपुर के डॉ. भीम राव अंबेडकर स्टेडियम में अग्निवीर भर्ती चल रही है. जहां सेना का हिस्सा बनने के लिए 13 जिलों के युवा जोर आजमाइश कर कर रहे हैं. पहले दिन 986 और दूसरे दिन 968 अभ्यर्थियों ने ग्राउंड पर दौड़ लगाई. जानकारी के मुताबिक दूसरे दिन भर्ती के लिए 1500 अभ्यर्थियों को आना था. लेकिन, 532 अभ्यर्थी ऐसे रहे जिन्होंने भर्ती रैली में हिस्सा नहीं लिया.
26 दिसंबर यानी आज बुलंदशहर, सिकंदराबाद, स्याना, अनूपशहर और शिकारपुर जिले के अभ्यर्थी ग्राउंड में दौड़ लगाई. इस दौरान तीन युवक दौड़ते हुए गिर गए. जिससे तीनों युवकों की पैर की हड्डी टूट गईं. इसके चलते तीनों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है. http://देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
सहारनपुर के स्टेडियम में सामान्य भर्ती के पद के लिए भर्ती रैली चल रही है. भर्ती के लिए आये 1600 मीटर की दौड़ लगाने का लक्ष्य दिया गया है. सैन्य अधिकारियों के मुताबिक भर्ती चार राउंड में पूरी होगी. तीसरी भर्ती के लिए सड़कों पर उतरे युवा सेना के जवानों ने स्टेडियम के पास रास्ता रोककर अभ्यर्थियों को एडमिट कार्ड दिखाने के बाद जाने दिया.
सेना की भर्ती में हर दिन 1500 अभ्यर्थियों के भाग लेने की उम्मीद है. लेकिन, पहले दिन 986 और दूसरे दिन 968 अभ्यर्थी अपनी किस्मत आजमाने पहुंचे. दौड़ में पास होने के बाद उन्हें अन्य शारीरिक परीक्षण से गुजरना पड़ा. इसके बाद मेडिकल प्रक्रिया शुरू होगी.