उत्तराखंडखेलमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

चौहान कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-4 का आयोजन सर्वोदय स्टेडियम बगरा यमकेश्वर मैदान पर 21 जनवरी 2025 से

Listen to this article

केएस रावत। सभी क्रिकेट प्रेमियों को बडे हर्ष के साथ सूचित किया जाता है कि चौहान बंधु ग्राम सभा जामल की और से स्व. श्री उमेद सिंह चौहान जी एंव स्व. श्री महिपाल सिंह चौहान की पुण्य स्मृति में चौहान कप क्रिकेट टूर्नामेंट सीजन-4 का महा आयोजन सर्वोदय स्टेडियम बगरा यमकेश्वर मैदान पर 21 जनवरी 2025 से किया जा रहा है।

प्रथम विजेता का 51,000 का इनाम ट्राफी सहित
चौहान कप क्रिकेट टूर्नामेंट के लिए सभी टीमें जल्दी से नामांकन करें और इस महा प्रतियोगिता में हिस्सा लेकर प्रथम विजेता 51,000+ ट्राफी, उपविजेता 31,000+ ट्राफी, पूरे टूर्नामेंट में अच्छे प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी को मैन ऑफ द सीरीज 5,100+ बल्ला से नवाजा जायेगा।

 नियम व शर्तें:- सभी प्रतिभागी टीमें समय पर मैदान पर पहुंचना अनिवार्य होगा , विलम्ब होने पर आयोजको के निर्णय का पालन करना होगा। मैच के दौरान अपांयर का निर्णय अंतिम एंव सर्वमान्य होगा। खिलाड़ी खेल भावना का पूर्ण परिचय देंगे। सभी मैच सफेद लाल गेंद से खेले जायेंगे, गेंद आयोजकों द्वारा निशुल्क दी जायेगी। सभी मैच नाक-आउट आधार पर होंगे, जो टीम हारी वो अपने घर। सभी टीमें अपना किटबैग साथ लायें। एक खिलाड़ी पूरे टूर्नामेंट में सिर्फ एक टीम से खेलेगा, कोई भी टीम एक बार बाहर होने पर टूर्नामेंट में दोबारा नहीं खेल पायेगी। प्रत्येक लीग मैच 15-15 ओवर और सेमीफाइनल एवं फाईनल मैच 20-20 ओवर के खेले जायेंगे। आवश्यकता पडने पर खेल संबंधित किसी भी निर्णय लेने के लिए आयोजक मंडल स्वतंत्र होंगे और प्रत्येक टीम के खिलाड़ी एवं कप्तान आयोजक के निर्णय के लिए पूर्णतः बाध्य होंगे।

चौहान कप क्रिकेट टूर्नामेंट में सिर्फ अपनी टीम से 7 खिलाड़ी यमकेश्वर, द्वारीखाल, दुगड्डा ब्लॉक के और 4 खिलाड़ी बाहर के खिला सकते हैं। (7+4)। सभी यमकेश्वर, द्वारीखाल और दुगड्डा ब्लॉक के इ. का. के छात्राओं के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। पहले लीग मैचों में स्कूल की टीमें आपस में खेलेंगे। आईडी कार्डों में किसी भी प्रकार की छेड़छाड़ की स्थिति में या किसी भी बाहरी खिलाड़ी को जबरदस्ती यमकेश्वर की नागरिकता दिखाने पर उस टीम के खिलािड़ियों सहित पूरी टीम को इस टूर्नामेंट सहित आने वाले समय के लिए भी पूर्णतया प्रतिबंधित किया जायेगा। https://www.facebook.com/Sarthak_Pahal-101257265694407/

किसी भी प्रकार के चोट लगने पर या चोटिल होने पर खिलाड़ी एवं टीम कप्तान खुद जिम्मेदार होंगे। हालांकि आयोजन समिति मेडिकल सुविधा देने की पूरी कोशिश करेगी। संपर्क 087550 18809 7088011054

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button