
श्रीनगर, 29 दिसम्बर। गढ़वाल विवि में परीक्षा के दौरान लापरवाही देखने को मिल रही है। हिंदी परीक्षा स्थगित करने के बाद अब विवि की ओर से अंग्रेजी की परीक्षा भी स्थगित कर दिया है। बताया जा रहा है कि पाठ्यक्रम से हटकर प्रश्नपत्र परीक्षा में पूछे गए थे। गढ़वाल विवि के परीक्षा नियंत्रक ने पूरे मामले में जांच की बात कही है।
हेनब गढ़वाल विवि के तीनों परिसरों समेत संबद्ध अन्य 52 कॉलेजों में शनिवार को आयोजित बीएससी पांचवें सेमेस्टर की अंग्रेजी कम्युनिकेशन की परीक्षा को स्थगित कर दिया है। बताया जा रहा है कि बीएससी पांचवे सेमेस्टर की अंग्रेजी स्किल कम्युनिकेशन की परीक्षा में छात्रों से लिटरेचर से आधारित प्रश्न दिए गए थे। छात्रों का कहना था कि यह उनके पाठ्यक्रम में नहीं है और न ही उन्हें पढ़ाया गया। बता दें कि इससे पूर्व मंगलवार को आयोजित हिंदी की परीक्षा भी गलत पेपर तैयार करने के चलते स्थगित हो गई थी।
छात्रसंघ अध्यक्ष जसवंत सिंह राणा ने कहा कि लगातार परीक्षा पेपर तैयार करने में विवि द्वारा लापरवाही बरती जा रही है। छात्रों को पाठ्यक्रम के अनुसार पढ़ाया जा रहा है तो पेपर में प्रश्न अलग कैसे पूछे जा रहे हैं। छात्र भारी बारिश के बीच परीक्षा देने के लिए परीक्षा केंद्र में पहुंच रहे हैं और यहां आकर उन्हें पता चलता है कि गलत प्रश्नपत्र छपने से पेपर कैंसिल हो गया है। कहा कि विश्वविद्यालय के परीक्षा नियंत्रक को इस मामले में त्वरित कार्रवाई करनी चाहिए व लापरवाही बरतने वालों के खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए।
इस संबंध में पेपर तैयार करने वाले शिक्षकों व विभागाध्यक्ष से भी वार्ता की गई, उनका कहना है कि पेपर सही है। लेकिन छात्रों व संबंधित कॉलेजों से भी पाठ्यक्रम से हटकर प्रश्नपत्र में सवाल पूछे जाने की शिकायत मिली। पेपर में कम्युनिकेशन से संबंधित प्रश्न पूछे जाने थे, लेकिन लिटरेचर के प्रश्न पूछे गए, जो कि पाठ्यक्रम से मेल नहीं कर रहा था। लिहाजा सभी केंद्रों में परीक्षा को स्थगित किया गया है। किस स्तर पर यह लापरवाही बरती गई है, इसकी भी जांच की जाएगी। स्थगित परीक्षा को पुन: आयोजित किया जाएगा।
-प्रो. जेएस चौहान, परीक्षा नियंत्रक, गढ़वाल विवि