देश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

आईआईटी कानपुर में ढेरों वैकेंसी का निकला फॉर्म, 31 जनवरी तक करें आवेदन

Listen to this article

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर। आईआईटी कानपुर ने जूनियर असिस्टेंट, जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट, एग्जीक्यूटिव इंजीनियरिंग, हॉल मैनेजमेंट ऑफिसर, मेडिकल ऑफिसर, असिस्टेंट स्पोर्ट्स, डिप्टी रजिस्ट्रार समेत कई अन्य पदों पर वैकेंसी निकाली हैं। इस भर्ती के लिए 27 दिसंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो गई है। जिसमें अभ्यर्थी 31 जनवरी 2025 तक आईआईटी कानपुर की ऑफिशियल वेबसाइट oag.iitk.ac.in आवेदन कर सकते हैं। एप्लिकेशन फीस का भुगतान करने की भी आखिरी तारीख यही है।

आईआईटी कानपुर की यह रिक्तियां इंजीनियरिंग, टेक्नोलॉजी, साइंस और आर्ट्स ब्रांच के लिए है। किस पद के लिए कितनी वैकेंसी हैं? टेबल से पूरी जानकारी देखिए
जूनियर असिस्टेंट 12, जूनियर टेक्निकल सुपरिटेंडेंट 3, सीनियर सुपरिटेंडेंट इंजीनियर 2, सुपरिटेंडेंट इंजीनियर 2, एग्जीक्यूटिव इंजीनियर 2, असिस्टेंट सिक्योरिटी ऑफिसर (महिला) 2, हॉल मैनेजमेंट ऑफिसर 1, मेडिकल ऑफिसर 2, असिस्टेंट स्पोर्ट्स ऑफिसर 2, असिस्टेंट रजिस्ट्रार 1, असिस्टेंट रजिस्टार लाइब्रेरी 1, डिप्टी रजिस्ट्रार 2, असिस्टेंट काउंसलर 3.

योग्यता आईआईटी कानपुर की इस वैकेंसी में अलग-अलग पदों के लिए विभिन्न योग्यता निर्धारित की गई है। बैचलर डिग्री/एमसीए/एमएससी/बीटेक/बीई/संबंधित क्षेत्र में डिप्लोमा/ सिविल या इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग में मास्टर्स डिग्री/एमबीबीएस डिग्री/फिजिकल एजुकेशन में बैचलर डिग्री/होटल मैनेजमेंट/एमफिल आदि शैक्षिक योग्यता होनी चाहिए। योग्यता संबंधित जानकारी अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से विस्तार चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-https://www.iitk.ac.in/new/data/recruitment/Advt_No_1_2024/Advt-1-2024-27-12-24.pdf

आयुसीमा- आईआईटी कानपुर की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 21 वर्ष और अधिकतम उम्र पद के मुताबिक 57 वर्ष तक निर्धारित की गई है। अधिकतम उम्र में नियमानुसार छूट का प्रावधान भी किया गया है।

चयन प्रक्रिया- इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के जरिए किया जाएगा।
सैलरी- इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों को पदानुसार 21700-216600/- रुपये प्रति माह वेतन दिया जाएगा।

आवेदन शुल्क- ग्रुप ए पद पर आवेदन के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 1000 रुपये और एससी/एसटी/पीएच अभ्यर्थियों को 500 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। वहीं ग्रुप बी और सी के लिए सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 700 रुपये चुकाने होंगे। इसमें एससी/एसटी/पीएच अभ्यर्थियों के लिए कोई शुल्क नहीं है। दोनों ग्रुप में महिला अभ्यर्थी निशुल्क फॉर्म भर सकते हैं।
इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईआईटी कानपुर की आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button