स्टेट बैंक में बिना परीक्षा दिये ऑफिसर बनें, आवेदन शुरू, 23 जनवरी है अंतिम तिथि
नई दिल्ली, 5 जनवरी। बैंक में अधिकारी लेवल की सरकारी नौकरी करने के इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए गोल्डन चांस आ गया है। हाल ही में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने नई भर्ती निकाली है। एसबीआई ने स्पेशलिस्ट ऑफिसर (SCO) ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर के पद पर आवेदन आमंत्रित किए हैं। खास बात यह है कि इस पद पर चयन बिना किसी परीक्षा के किया जाएगा। इस भर्ती के लिए बैंक की आधिकारिक वेबसाइट sbi.co.in पर आवेदन फॉर्म 23 जनवरी 2025 तक भरा जा सकते हैं। इसके बाद एप्लिकेशन विंडो बंद हो जाएगी।
वैकेंसी डिटेल्स- एसबीआई ट्रेड फाइनेंस ऑफिसर (MMGS-II) की यह रिक्तियां मिडल मैनेजमेंट ग्रेड-स्केल II के लिए है। कैटेगिरी वाइज वैकेंसी डिटेल्स- एससी 24, एसटी 11, ओबीसी 38, ईडब्ल्यूएस 15, अनारक्षित 62, कुल 150.
एसबीआई एससीओ की इस भर्ती में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय से ग्रेजुएशन की डिग्री होनी चाहिए। साथ ही आईआईबीएफ फॉरेक्स में सर्टिफिकेट होना भी जरूरी है। 2 साल का बतौर एग्जीक्यूटिव सुपरवाइजरी ट्रेड फाइनेंस प्रोसेसिंग का अनुभव भी होना जरूरी है। इस पद पर योग्यता संबंधित जानकारी विस्तृत रूप से आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक की जा सकती है। डाउनलोड करें-https://sbi.co.in/documents/77530/43947057/03012025_ADV_CRPD_SC0_2024-25_26.pdf/1dea423f-9f7d-2fa9-75eb-244f0cada7fe?t=1735882031450
आयुसीमा– बैंक की इस भर्ती में शामिल होने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 23 वर्ष और अधिकतम उम्र 32 वर्ष से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। ऊपरी आयु की गणना 31 दिसंबर 2024 के आधार पर की जाएगी। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार छूट का प्रावधान भी किया गया है।
चयन प्रक्रिया- स्टेट बैंक स्पेशलिस्ट ऑफिसर के पद पर उम्मीदवारों का चयन शॉर्टलिस्टिंग और इंटरव्यू के जरिए किया जाएगा। यानी इस पद पर किसी तरह की लिखित परीक्षा नहीं ली जाएगी।
आवेदन शुल्क- आवेदन के दौरान उम्मीदवारों को 750 रुपये आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा। वहीं एससी/एसटी/पीडब्ल्यूबीडी उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
जरूरी डॉक्यूमेंट्स लिस्ट- इस भर्ती का फॉर्म भरते समय अभ्यर्थियों को फोटोग्राफ और हस्ताक्षर, रिज्यूम,आईडी प्रूफ, जन्मतिथि प्रमाण पत्र, जाति प्रमाण पत्र, शैक्षिक योग्यता प्रमाणपत्र, अनुभव प्रमाणपत्र, ऑफर लेटर/सैलरी स्लिप, एनओसी समेत अन्य जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करने होंगे। भर्ती से जुड़ी अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आधिकारिक वेबसाइट विजिट कर सकते हैं। बता दें कि वर्तमान में एसबीआई क्लर्क 2024 और एसबीआई पीओ भर्ती 2024 के लिए भी आवेदन चालू हैं। अभ्यर्थी निर्धारित लास्ट डेट तक इनमें अप्लाई कर सकते हैं।