उत्तराखंडमनोरंजनयूथ कार्नरराजनीति

कोटद्वार के मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत के लिए सीएम धामी ने मांगे वोट

Listen to this article
कोटद्वार, 17 जनवरी। उत्तराखंड में निकाय चुनाव में सरगर्मियां तेज हो गयी हैं। सीएम धामी लगातार ताबड़तोड़ रैलियां कर रहे हैं.  शुक्रवार को सीएम ने कोटद्वार मेयर प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत के लिए एक विशाल जनसभा की जहां उन्होंने ऋतु खंडूरी की विधानसभा सीट में लोगों से वोट की अपील की.
सीएम ने मालवीय उद्यान, कोटद्वार में एक रैली को सम्बोधित किया. ये शहर इसलिए भी महत्वपूर्ण है, क्योंकि यहीं से विधानसभा अध्यक्ष ऋतु खंडूरी विधायक हैं. सीएम धामी ने कहा कि वो सभी जगह जा रहे हैं और जनता उन्हें और बीजेपी उम्मीदवारों को भरपूर प्यार दे रही है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार क्षेत्र का विकास पूरी तरह से ठप हो गया था. लोगों को योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता था. कांग्रेस शासनकाल में कोटद्वार नगर निगम में क्या खेल चलता था, इससे सभी लोग भलीभांति परिचित हैं.
सीएम धामी ने कहा कि निकाय चुनाव में प्रचंड बहुमत के साथ बीजेपी का बोर्ड बनने पर क्षेत्रीय विकास में तेजी आएगी. लोगों को योजनाओं का लाभ मिल सकेगा. उन्होंने कहा कि कांग्रेस लोभी पार्टी है. अपने व्यक्तिगत हितों और स्वार्थ के लिए वह सत्ता में आना चाहती है. ये लोग अपने स्वार्थ के लिए राष्ट्रहितों की भी तिलांजलि देने से पीछे नहीं हटते.
धामी ने कहा कि हमारी सरकार बिना रुके, बिना थके प्रदेश के विकास के लिए निरंतर कार्य कर रही है और हम जो संकल्प लेते हैं उनको सिद्धि तक भी पहुंचा रहे हैं. हमने कोटद्वार में जिस सतपुली झील का शिलान्यास किया है, उसका हम लोकार्पण भी अवश्य करेंगे. उन्होंने क्षेत्र के विकास के लिए भाजपा के पक्ष में मतदान की अपील की.
बता दें कि बीजेपी ने कोटद्वार से मेयर पद के लिए अपना प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह रावत को बनाया है, जबकि कांग्रेस ने रंजना रावत पर दांव खेला है./देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button