कुंभनगरी में यूपी का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट शुरू, मिलेगा सात्विक भोजन
प्रयागराज, 21 जनवरी। कुंभनगरी प्रयागराज में मीडिया सेंटर में उत्तर प्रदेश का पहला डबल डेकर बस रेस्टोरेंट खोला गया है. पंपकीन नाम के इस रेस्टोरेंट में महाकुंभ 2025 की झलक देखने को मिलेगी. इस खास रेस्टोरेंट में ग्राउंड फ्लोर पर किचन और पहली मंजिल पर रेस्टोरेंट है. इस डबल डेकर बस रेस्टोरेंट में एक साथ 25 लोग बैठकर शुद्ध शाकाहारी और सात्विक भोजन का आनंद ले सकते हैं.
डबल डेकर बस फूड कोर्ट के संस्थापक मनवीर गोदारा ने बताया कि पंपकीन ब्रांड की शुरुआत कुंभ मेले से की जा रही है. आने वाले समय में इसे काशी, मथुरा, अयोध्या आदि धार्मिक स्थलों पर भी शुरू किया जाएगा. पंपकीन में खाने का रेट आम श्रद्धालुओं के बजट के हिसाब से रखा गया है. खास मौकों पर इस खास रेस्टोरेंट में व्रत का खाना भी मिलेगा. देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
मीडिया सेंटर में बने इस फूड कोर्ट में मीडियाकर्मियों को रियायती दरों पर खाना मिलेगा. बस के अंदर और बाहर लगी एलईडी स्क्रीन पर कुंभ से जुड़ी फिल्में भी दिखाई जाएंगी. आपको बता दें कि 50 लाख से अधिक कीमत की इस बस में रेस्टोरेंट खोला गया है, जिसमें श्रद्धालुओं की मांग के अनुसार शुद्ध शाकाहारी भोजन मिलेगा, जिसे सात्विक कहा जाता है. प्याज और लहसुन डिमांड पर मिलेगा.
बता दें कि उत्तर प्रदेश में पहली बार सूचना विभाग को इस प्रकार की बस की सेवा मिली है, इसकी लागत 50 लाख रुपये है, संशोधन के बाद इसकी लागत करीब 60 लाख रुपये आई है. यहां पहुंचने वाला हर श्रद्धालु इस बस के साथ सात्विक भोजन का भी आनंद ले रहे हैं.