
नई दिल्ली, 10 अप्रैल। रक्षा अनुसंधान एंव विकास संगठन डीआरडीओ (DRDO) के साथ काम करना चाहते हैं और फ्री में जॉब ट्रेनिंग लेना चाहते हैं तो आपके लिए सुनहरा मौका है। डीआरडीओ गैस टरबाइन रिसर्च एसटेबिसमेंट (DRDO GTRE) ने अप्रेंटिस पदों के लिए आवेदन मांगे हैं। आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी NATS पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। इसकी ऑफिशियल वेबसाइट nats.education.gov.in है, जहां आपको आवेदन का डायरेक्ट लिंक भी मिलेगा। फॉर्म भरने की लास्ट डेट 8 मई 2025 है।
पद की डिटेल्स- डीआरडीओ की इस अप्रेंटिसशिप के लिए इंजीनियरिंग, नॉन इंजीनियरिंग, डिप्लोमा, आईटीआई अभ्यर्थी आवेदन के योग्य हैं। किस पद के लिए कितनी सीटे हैं, पूरी डिटेल्स नीचे टेबल से आप देख सकते हैं।
ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी इंजीनियरिंग 75, ग्रेजुएट अप्रेंटिस ट्रेनी नॉन इंजिनियरिंग 30, डिप्लोमा अप्रेंटिस ट्रेनी 20, आईटीआई अप्रेंटिस ट्रेनी 25, कुल 150
योग्यता- इंजीनियरिंग पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास इंजीनियरिंग या टेक्नोलॉजी (बी.ई/बीटेक) की डिग्री होनी चाहिए। वहीं नॉन टीचिंग के लिए बी.ए/बीसीए/बी.एससी/बीसीए/बीबीए अभ्यर्थी अप्लाई कर सकते हैं। डिप्लोमा अप्रेंटिस (पॉलिटेक्निक) में मैकेनिकल, इलेक्ट्रॉनिक्स, कंप्यूटर साइंस डिप्लोमा धारक अभ्यर्थी आवेदन के योग्य होंगे।
वहीं आईटीआई अप्रेंटिस के लिए फिटर/टर्नर, वेल्डर या संबंधित ट्रेंड में आईटीआई कर चुके अभ्यर्थी आवेदन करने के योग्य हैं। योग्यता संबंधित अन्य डिटेल्स अभ्यर्थी विस्तार से भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से चेक कर सकते हैं। डाउनलोड करें-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/120161045.cms
अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए अभ्यर्थियों की न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और अधिकतम उम्र 27 वर्ष के बीच होनी चाहिए। स्टाइपेंड की बात करें तो ग्रेजुएट अप्रेंटिस बी.ई/बीटेक वालों को ट्रेनिंग के दौरान 9000 रुपये स्टाइपेंड मिलेगा। वहीं डिप्लोमा अप्रेंटिस को 8000 रुपये, आईटीआई अप्रेंटिस को 7000, नॉन इंजीनियरिंग वालों को 9000 रुपये स्टाइपेंड प्रति माह मिलेगा।