उत्तराखंडदेश-विदेशमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

एम्स ऋषिकेश दीक्षांत समारोह में जेपी नड्डा ने 434 मेडिकल छात्रों को बांटी उपाधि

Listen to this article

ऋषिकेश, 15 अप्रैल केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने एम्स ऋषिकेश में आयोजित पांचवें दीक्षांत समारोह में शामिल होकर 434 मेडिकल छात्रों को अपने हाथों से उपाधि दी. जिसके तहत 14 मेडिकल छात्रों को गोल्ड, एक छात्रा को सिल्वर और एक छात्रा को कांस्य पदक से नवाजा. इस दौरान उन्होंने कहा कि देश के प्रत्येक गरीब व्यक्ति को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सेवा मुहैया कराना केंद्र सरकार की प्राथमिकता है.

एम्स ऋषिकेश के 434 मेडिकल छात्रों को दी गई उपाधि
एम्स यानी अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान ऋषिकेश में आज 5वां दीक्षांत समारोह आयोजित किया गया. जिसके तहत 434 मेडिकल छात्रों उपाधियां दी गई. जिसमें एमबीबीएस के 98, बीएससी नर्सिंग के 95, बीएससी नर्सिंग (एलाइड हेल्थ साइंस) के 54, एमडी एमएस और एमडीएस के 109, एमएससी नर्सिंग के 17, एमएससी मेडिकल एलाइड के 1, मास्टर ऑफ पब्लिक हेल्थ के 12, डीएम एमसीएच के 40 और पीएचडी के 8 छात्र-छात्राओं को उपाधियां प्रदान की गई.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा ने कहा कि आज बदलती परिस्थितियों में बीमारियों ने भी नया-नया रूप ले लिया है. जिसे लोगों को बचाने के लिए शोध करने वाले डॉक्टरों की सबसे ज्यादा जरूरत है. एम्स ऋषिकेश ऐसे शोध करने में सफल रहा है. एम्स ऋषिकेश की स्थापना होने के बाद उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और आसपास के राज्यों के गंभीर मरीजों को काफी सुविधा मिली है. एयर एंबुलेंस जैसी सुविधा भी पहाड़ी क्षेत्र के लोगों को मिलना बड़ी बात है.

पूरे देश में चल रहे 23 एम्स
स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा ने कहा कि भारत में पहले केवल एक एम्स था. जबकि, आज देश में 23 एम्स संचालित हो रहे हैं. एम्स ऋषिकेश ने अपनी उत्कृष्ट सेवाओं के कारण स्वास्थ्य संस्थानों के बीच एक खास पहचान बनाई है. एम्स ऋषिकेश ने हेलीकॉप्टर और ड्रोन सेवाओं से 309 गंभीर मरीजों को बचाया. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज देशभर में 1.75 लाख आयुष्मान आरोग्य मंदिर संचालित हो रहे हैं, जो स्वास्थ्य और कल्याण से संबंधित विभिन्न सेवाएं प्रदान कर रहे हैं.

पिछली शताब्दी के अंत तक भारत में एक एम्स था. ‘भारत रत्न’ अटल बिहारी वाजपेयी के शासनकाल में 6 एम्स बनाए गए. इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में 16 नए एम्स बनाए गए हैं. आज देश के पास 23 एम्स हैं. आज विश्व स्तरीय स्वास्थ्य सुविधाएं हमारी सरकार सुलभ करा रही है.- जेपी नड्डा, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री

पूरे देश में 780 मेडिकल कॉलेज
उन्होंने पिछले 10 सालों में मेडिकल कॉलेजों में 101 फीसदी की वृद्धि हुई है. अब देशभर में कुल 780 मेडिकल कॉलेज हैं. इसके अलावा एमबीबीएस सीटों में 130 फीसदी और पीजी सीटों में 138 फीसदी की वृद्धि हुई है. इसी तरह पैरामेडिक्स की जरूरतों को पूरा करने के लिए 157 नर्सिंग कॉलेज भी स्थापित किए जा रहे हैं, जो मेडिकल कॉलेजों के साथ सह स्थित होंगे.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button