उत्तरप्रदेशक्राइमदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

दामाद के साथ भागने वाली सास को थाने में मनाने पहुंचे बच्चे, सास बोली- अब दामाद के साथ ही रहना है

Listen to this article

अलीगढ़, 17 अप्रैल। दामाद के साथ भागने वाली सास अनीता को मनाने के लिए गुरुवार को बच्चे थाने पहुंचे. आठ घंटे तक बच्चे मां को साथ चलने के लिए मनाते रहे. नौ साल का बेटा रोते-रोते बेहोश हो गया. लेकिन अनीता नहीं मानी.

अनीता ने कहा कि वह दामाद से प्रेमी बने राहुल के साथ ही रहना चाहती है. पुलिस ने अनीता को वन स्टॉप सेंटर भेजा है, जहां उसकी काउंसिलिंग की जा रही है. बता दें, अनीता होने वाले दामाद के साथ 6 अप्रैल को फरार हो गई थी. दोनों कुछ दिन तक बिहार के मुजफ्फरपुर में कुछ दिन रहे. उसके बाद नेपाल जाने की प्लानिंग थी. लेकिन दोनों 16 अप्रैल को लौट आए और थाने में जाकर सरेंडर कर दिया. अनीता की बेटी की शादी राहुल के साथ 16 अप्रैल को होनी थी.

घर वाले मनाने थाने पहुंचे
गुरुवार को अनीता के परिवार के लोग थाने पहुंचे और साथ चलने के लिए कहा. लेकिन अनीता ने मना कर दिया. इसके बाद दोनों बच्चों ने करीब आठ घंटे तक रो-रोकर मां को मनाने की कोशिश. बच्चों ने कहा कि हमारे साथ घर चलकर रहो.

बेटा रोते-रोते हुआ बेहोश
नौ साल का बेटा मां को मनाने के लिए रो-रोकर बेहोश हो गया, लेकिन अनीता का दिल नहीं पसीजा. लोगों ने बताया कि अनीता का पति भी साथ रखने के लिए राजी है, लेकिन वह किसी की बात नहीं मान रही है. अनीता के मायके के लोग भी समझाते रहे.

पति से नहीं रखना रिश्ता
पुलिस कस्टडी में अनीता ने कहा कि राहुल के साथ ही जीवन बिताना चाहती है. पति जितेंद्र से अब कोई रिश्ता नहीं रखना चाहती. भागने वाली सास अनीता ने बताया कि वह टेंशन के चलते घर छोड़कर राहुल के साथ बिहार के मुजफ्फरपुर चली गई थी. वहां से नेपाल जाने की प्लानिंग थी. लेकिन पता चला की पुलिस तलाश रही है तो वापस लौट आए.

भागने वाली सास के जेठ दिनेश चंद्र ने कहा कि हमें अब इससे कोई रिश्ता नहीं रखना है. वह जितना सामान लेकर गई है, हमें वापस चाहिए. अनीता झूठ बोल रही है और परिवार को धोखा देकर शादी जैसे पवित्र रिश्ते को कलंकित किया है.

क्षेत्राधिकारी इगलास महेश कुमार ने बताया कि अनीता नाम की महिला अपने दामाद के साथ चली गई थी, जिसे सकुशल बरामद किया गया है. बताया कि प्रथमदृष्टया पारिवारिक मामला होने के कारण महिला परामर्श केंद्र में काउंसलिंग की प्रक्रिया काउंसलर के माध्यम से की जा रही है. वहीं, महिला पर लगाए गए आरोपों की गहनता से जांच की जा रही है. शीघ्र ही काउंसलिंग की प्रक्रिया पूर्ण होने और जांच के उपरांत साक्ष्य संकलन के क्रम में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जाएगी.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button