उत्तराखंडबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

आज जारी होंगे उत्तराखंड बोर्ड के नतीजे; बोर्ड परीक्षा में 2,23,403 परीक्षार्थी थे पंजीकृत

Listen to this article
देहरादून, 18 अप्रैल। उत्तराखंड बोर्ड ऑफ स्कूल एजुकेशन (UBSE) की ओर से कक्षा 10वीं और 12वीं के नतीजों की घोषणा शनिवार सुबह 11 बजे की जाएगी। करीब सवा दो लाख छात्रों को अपने परिणामों का इंतजार है, जोकि अब समाप्त होने वाला है। नतीजे जारी होने में अब एक दिन से कम समय रह गया है। यहां पढ़ें यूके बोर्ड रिजल्ट लाइव अपडेट्स
यहां चेक करें अपना परिणाम
इस बार 2,23,403 छात्र-छात्राओं ने बोर्ड परीक्षा में भाग लिया. जिसमें से 1 लाख 13 हजार 690 परीक्षार्थी 10वीं और 1 लाख 9 हजार 713 परीक्षार्थी ने 12वीं की परीक्षा दी. आज उत्तराखंड बोर्ड की 10वीं और 12वीं का रिजल्ट जारी कर दिया जाएगा. उत्तराखंड बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट www.ubse.uk.gov.in पर जाकर छात्र अपना परीक्षा परिणाम देख सकेंगे. उत्तराखंड बोर्ड परीक्षा के परिणाम में अभ्यर्थी का नाम, अभ्यर्थी का रोल नंबर, जन्म तिथि, विषय के अंक, कुल प्राप्त अंक, अंतिम परिणाम और डिविजन आदि विवरण लिखे होते हैं।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
स्कूल पोर्टल पर भी आएगा रिजल्ट
उत्तराखंड में पहली बार हर स्कूल को अपना एक विशेष पोर्टल दिया गया है. जिसके जरिए से उस स्कूल के सभी छात्र-छात्राएं अपना परीक्षा परिणाम सीधे स्कूल पोर्टल में भी देख सकेंगे. इसके लिए स्कूलों को पहले से लॉग इन आईडी और पासवर्ड उपलब्ध करा दिए गए हैं.
2,23,403 परीक्षार्थी पंजीकृत
प्रभारी माध्यमिक शिक्षा निदेशक डॉ. एसबी जोशी के अनुसार, हाईस्कूल व इंटर की परीक्षा के लिए 2,23,403 परीक्षार्थियों ने पंजीकरण कराया था। इसमें हाईस्कूल के लिए 1,13,690 और इंटर के 1,09,713 छात्र-छात्राएं पंजीकृत हैं। हाईस्कूल में 111420 संस्थागत, 2268 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं। इंटर में 105298 संस्थागत, 4401 व्यक्तिगत परीक्षार्थी शामिल हैं। बोर्ड परीक्षा के आयोजन के लिए प्रदेशभर में कुल 1245 परीक्षा केंद्र बनाए गए। इनमें 49 एकल व 1196 मिश्रित केंद्र थे।
पासिंग मार्क्स और ग्रेस मार्क्स
दोनों कक्षाओं की परीक्षाएं 21 फरवरी से 11 मार्च 2025 के बीच आयोजित की गईं। पास होने के लिए छात्रों को प्रत्येक विषय में न्यूनतम 33% अंक हासिल करने होंगे। जिन विषयों में थ्योरी और प्रैक्टिकल दोनों शामिल होते हैं, उनमें छात्रों को दोनों भागों में अलग-अलग पास होना जरूरी होता है। यदि कोई छात्र थोड़े अंतर से फेल होता है, तो उसे ग्रेस मार्क्स का लाभ दिया जा सकता है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button