स्व. आनंद सिंह बिष्ट की स्मृति में डिग्री कालेज बिथ्याणी में पुरस्कार वितरण समारोह आयोजित

यमकेश्वर, 23 अप्रैल। 23 अप्रैल 2025 को महायोगी गुरु गोरखनाथ राजकीय महाविद्यालय बिथ्याणी में स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट की पुण्यतिथि (20 अप्रैल) के अवसर पर महाविद्यालय में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन किया गया।
हर वर्ष की तरह महाविद्यालय में इस बार 16 एवं 17 अप्रैल को निबंध, भाषण, एवं सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया जिसमें छात्र-छात्राओं ने अपनी प्रतिभा दिखाई।
पुरस्कार वितरण समारोह का शुभारंभ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा एवं अन्य स्टाफ के द्वारा स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट की प्रतिमा को फूल माला चढ़ाकर किया गया। महाविद्यालय के प्राध्यापक एवं कर्मचारियों के द्वारा उनके किए गए कार्यों एवं उनके योगदान के बारे में बताया गया।
स्वर्गीय आनंद सिंह बिष्ट की स्मृति में आयोजित प्रतियोगिता में प्रथम स्थान शुभम कुमार, द्वितीय स्थान कुमारी अदिति,त ृतीय स्थान कुमारी मेघा, चतुर्थ स्थान कुमारी अंकिता एवं पंचम स्थान पर कुमारी काजल रही जिनको महेन्द्र सिंह बिष्ट के द्वारा नकद पुरस्कार एवं ट्रॉफी प्रदान की गई। उक्त अवसर पर महाविद्यालय के समस्त कर्मचारी उपस्थित रहे।