
पौड़ी, 25 अप्रैल। शुक्रवार को जनपद पौड़ी में दो सड़क हादसों में चालक सहित दो की मौत हो गई है। चार घायल बच्चों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। पांच बच्चों व ओमनी चालक का जिला अस्पताल पौड़ी में उपचार चल रहा है।
दोनों हादसों के छह घायलों को मेडिकल कालेज श्रीनगर के बेस अस्पताल रेफर किया गया है। जहां से पैठाणी हादसे के दो और पौड़ी हादसे के एक घायल को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश रेफर कर दिया गया है। तीन का उपचार चल रहा है। यह हादसा करीब ढाई बजे भिताई के पास हुआ, जब वैन भगत राम न्यू मॉर्डन स्कूल के बच्चों को घर छोड़ने जा रही थी। हादसे की जानकारी मिलते ही आसपास के ग्रामीण घटनास्थल पर पहुंचे और घायल बच्चों को निकालकर अपने निजी वाहनों से जिला अस्पताल पहुंचाया।
इनमें पहला सड़क हादसा थाना पैठाणी के पैठाणी-चौंरीखाल मोटर मार्ग पर मलुंड लगा देवखोली के समीप एक अल्टो कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चालक की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो बच्चों सहित तीन को जिला अस्पताल पौड़ी रेफर किया गया।
जिनमें एक महिला ने जिला अस्पताल पहुंचने से पहले ही दमतोड़ लिया था। हादसे में घायल दो बच्चों को रांसी स्टेडियम से एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। जबकि पांच घायलों को मेडिकल कालेज श्रीनगर के बेस अस्पताल रेफर किया गया है। इनमें दो को श्रीनगर से एयरलिफ्ट कर एम्स रेफर किया गया है।
दूसरा हादसा पौड़ी से सटे दाणोधार-मांसौं-खंडाह मोटर मार्ग पर स्कूली बच्चों को ले जा रही ओमनी वेन अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसे में चालक, एक ग्रामीण व सात बच्चें घायल हो गए थे। जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल पौड़ी लाया गया।
जहां उपचार के बाद दो बच्चों को एयरलिफ्ट कर एम्स ऋषिकेश रेफर किया गया है। एक घायल ग्रामीण को मेडिकल कालेज श्रीनगर के बेस अस्पताल रेफर किया गया, जहां से उसे एयरलिफ्ट कर एम्स भेजा गया है।