उत्तराखंडदेश-विदेशपर्यटनबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

गंगोत्री-यमुनोत्री की सिक्योरिटी पैरामिलिट्री फोर्स के हाथों में, ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में अलर्ट

Listen to this article

उत्तरकाशी, 7 मई। भारत के पाकिस्तान पर ऑपरेशन सिंदूर के बाद पूरे देश में अलर्ट हो रखा है. उत्तराखंड में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए है. पहलगाम आतंकी हमले के बाद तो उत्तराखंड चारधाम यात्रा मार्ग पर भी विशेष चौकसी बरती जा रही है. आतंकवाद विरोधी दस्ते (एटीएस) के साथ राज्य सरकार ने गंगोत्री और यमुनोत्री धाम सहित यात्रा रूटों पर पैरामिलिट्री फोर्स को तैनात कर दिया है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद चारों धामों की सुरक्षा व्यवस्था अलर्ट
ऑपरेशन सिंदूर के बाद आईटीबीपी (भारत-तिब्बत सीमा पुलिस) के जवानों की ओर से प्रमुख पड़ावों पर वाहनों सहित संदिग्ध लोगों की चेकिंग की जा रही है. गंगोत्री यात्रा रूट पर दो प्लाटून और यमुनोत्री में एक प्लाटून को तैनात की गई है. बता दें कि गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलने के साथ ही दोनों धामों में उत्तराखंड पुलिस के एटीएस जवान भी तैनात किए गए थे. वहीं अब प्रदेश सरकार की ओर से केंद्र सरकार से पैरामिलिट्री फोर्स की मांग भी की गई थी. प्रदेश सरकार की मांग पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के लिए आईटीबीपी की तीन प्लाटून यात्रा रूटों पर तैनात की गई है

चारधाम यात्रा के दौरान श्री गंगोत्री व यमुनोत्री धाम पर श्रद्धालुओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए उत्तरकाशी पुलिस पूरी तरह से सतर्क व मुस्तैद है,बैरियर/चैक पोस्ट पर पुलिस व CAPF के जवानों द्वारा संदिग्ध वाहन/व्यक्तियों तथा गतिविधियों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/

बता दें कि आईटीबीपी के जवान उत्तरकाशी जिले के प्रवेश बैरियर और चेक पोस्ट पर पुलिस सहित आईटीबीपी के जवानों की ओर से संदिग्ध वाहन और लोगों की गतिविधियों की निगरानी की जा रही है. धाम और यात्रा रुट के मुख्य पड़ावों पर पुलिस की ओर से बाहरी व्यक्तियों और मजदूरों के सत्यापन की कार्रवाई की जा रही है. वहीं धामों में पहले से ही सुरक्षा के लिए एटीएस की तैनाती की गई है.

बता दें कि पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से चारधाम में आने वाले यात्रियों की सुरक्षा के लिए प्रदेश सरकार की ओर से यह व्यवस्था की गई है. पुलिस के साथ ही अब पैरामिलिट्री फोर्स जगह-जगह सुरक्षा व्यवस्था में तैनात है. यह धामों में आने वाले हर लोगों पर नजर बनाए हुए हैं, जिससे आने वाले तीर्थ यात्रियों के साथ ही धामों में कोई गडबड़ी न हो.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button