
आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट मैनेजर के पदों पर फॉर्म निकाले हैं, जो अभ्यर्थी बैंक में ऑफिसर पदों पर बढ़िया जॉब करना चाहते हैं, उनके लिए यह शानदार मौका है। आईडीबीआई बैंक JAM वैकेंसी के लिए आईबीपीएस द्वारा ऑफिशियल वेबसाइट ibpsonline.ibps.in पर आवेदन लिए जा रहे हैं। 8 मई से इसका फॉर्म लिंक एक्टिव हो चुका है। जिसमें अभ्यर्थी 20 मई 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन शुल्क का भुगतान भी इसी दिन तक किया जा सकेगा।
पद की डिटेल्स– इस लेटेस्ट बैंक भर्ती 2025 में जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM) ग्रेड ‘ओ’ पद के लिए रिक्तियां निकाली है। कैटेगिरी वाइज पदों की डिटेल्स अभ्यर्थी नीचे टेबल से देख सकते हैं।
अनारक्षित 271, ओबीसी 124, ईडब्ल्यूएस 67, एससी 140, एसटी 74, कुल 676
योग्यता- आईडीबीआई बैंक जूनियर असिस्टेंट मैनेजर की इस भर्ती में अप्लाई करने के लिए अभ्यर्थियों का मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएशन होना चाहिए। सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों के न्यूनतम 60 प्रतिशत अंक ग्रेजुएशन में होने जरूरी है। वहीं एससी/एसटी/पीएच अभ्यर्थियों के न्यूनतम 55 प्रतिशत अंकों के साथ स्नातक की डिग्री होनी भी जरूरी है। डिप्लोमा अभ्यर्थी आवेदन के लिए योग्य नहीं माने जाएंगे। अभ्यर्थियों को कंप्यूटर की नॉलेज होनी भी जरूरी है। शैक्षिक योग्यता से जुड़ी ये डिटेल्स अभ्यर्थी आईडीबीआई बैंक नोटिफिकेशन के जरिए भी चेक कर सकते हैं।
आयुसीमा- न्यूनतम उम्र 20 वर्ष और अधिकतम उम्र 25 वर्ष होनी चाहिए। आयुसीमा की गणना 1 मई 2025 के आधार पर की जाएगी। वहीं ऊपरी एज लिमिट में आरक्षित वर्गों को छूट भी मिलेगी।
सैलरी- ग्रेड ओ पदों पर आईडीबीआई बैंक ज्वाइन करने वाले अभ्यर्थियों को 6.14 लाख से 6.50 लाख तक का सीटीसी पैकेज मिलेगा। इसके बाद समय-समय पर सलाना इंक्रीमेंट भी मिलेगा।
चयन प्रक्रिया- ऑनलाइन टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन, पर्सनल इंटरव्यू, प्री रिक्रूटमेंट मेडिकल टेस्ट (PMRT) आदि चरणों के जरिए अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा।
आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 1050 रुपये एप्लिकेशन फीस सब्मिट करनी होगी। वहीं एससी/एसटी/पीएच उम्मीदवारों को 250 रुपये आवेदन शुल्क फॉर्म भरते समय चुकाना होगा।
लिखित परीक्षा की संभावित तिथि- 8 जून 2025
नोटिफिकेशन लिंक- https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/121106903.cms
इस बैंक भर्ती 2025 से ऑनलाइन लिखित परीक्षा में कुल चार सेक्शन से सवाल पूछे जाएंगे। इसमें 60 सवाल लॉजिकल रीजनिंग, डाटा एनालिसिस एंड इंटरप्रिटेशन, 40 सवाल इंग्लिश लैंग्वेज, 40 क्वांटिटेटिव एप्टिट्यूट और 60 सवाल जनरल/इकोनॉमी/बैंकिंग अवेयरनेस/कंप्यूटर/आईटी पूछे जाएंगे। हर सवाल का एक अंक होगा। परीक्षा की अवधि 120 मिनट की होगी। वहीं गलत उत्तरों के लिए 0.25 अंकों की निगेटिव मार्किंग भी लागू होगी। वैकेंसी, कटऑफ के आधार पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू के लिए होगा। इस बैंक भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी आईडीबीआई बैंक की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।