गढ़वाल विवि की 18 मई को होने वाली प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि में हो सकता है बदलाव

श्रीनगर, 13 मई। हेमवती नंदन बहुगुणा गढ़वाल केंद्रीय विवि की 18 मई को होने वाली प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव हो सकता है। इसी दिन उत्तराखंड लोक सेवा आयोग (यूकेपीएससी) की परीक्षा होने के चलते ऐसा हो सकता है। गढ़वाल विवि को इस मामले में कई छात्रों ने ईमेल भी किए हैं। जिसमें उन्होंने परीक्षा तिथि में बदलाव कराए जाने की मांग की है।
18 मई को होनी है प्री-पीएचडी के लिए प्रवेश परीक्षा
गढ़वाल विवि की प्री-पीएचडी प्रवेश परीक्षा 18 मई को प्रस्तावित है। इसके लिए फॉर्म भरने की तिथि 11 मई तक निर्धारित थी। परीक्षा के लिए 1,589 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है। इन अभ्यर्थियों में से कई ऐसे हैं जिन्हें यूकेपीएससी की परीक्षा में भी शामिल होना है। ऐसे में दोनों परीक्षाओं की तिथि एक ही दिन होने से अभ्यर्थियों को भारी दिक्कतें हो रही हैं। अभ्यर्थियों ने गढ़वाल विवि से पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव करने की मांग की है। अभ्यर्थियों की इस समस्या को देखते हुए विवि ने प्रवेश परीक्षा के प्रवेश पत्र भी जारी नहीं किए हैं।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/
विवि के प्रवेश परीक्षा समन्वयक डा. प्रीतम सिंह नेगी ने बताया कि पीएचडी प्रवेश परीक्षा की तिथि में बदलाव के लिए कई छात्रों की ओर से मेल मिली है। विवि अपनी परीक्षा में बदलाव करने व अगली तिथि निर्धारित करने पर विचार कर रहा है। कहा परीक्षा तिथि में बदलाव किए जाने पर विवि द्वारा इसका नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा।