वायुसेना में 10वीं 12वीं पास के लिए ग्रुप सी की नई भर्ती, फॉर्म की लास्ट डेट 15 जून

नई दिल्ली, 20 मई। इंडियन एयरफोर्स ज्वाइन करना चाहते हैं तो आपके लिए बेहतरीन अवसर आ गया है। हाल ही में भारतीय वायुसेना ने ‘ग्रुप सी’ सिविलियन पदों के लिए फॉर्म निकाले हैं। लोअर डिवीजन क्लर्क, हिंदी टाइपिस्ट, कुक, स्टोर कीपर, कारपेंटर, एमटीएस समेत ढेरों पदों पर ये भर्तियां आई हैं। इस भर्ती में उम्मीदवारों को ऑनलाइन नहीं बल्कि ऑफलाइन आवेदन करना होगा। फॉर्म भेजने की लास्ट डेट 15 जून 2025 है। इसके बाद किए गए आवेदन स्वीकार नहीं होंगे।
पद की डिटेल्स- भारतीय वायुसेना ने यह सीधी भर्ती सिविलियन पदों के लिए घोषित की है। किस पद के लिए कितनी वैकेंसी निकली हैं?
लोअर डिवीजन क्लर्क (एलडीसी) 10, हिंदी टाइपिस्ट 1, कुक (OG) 12, स्टोर कीपर 16, बढ़ई (SK) 3, पेंटर (SK) 3, मल्टी-टास्किंग स्टाफ (MTS) 53, मैस स्टाफ 7, लॉन्ड्रीमैन 3, हाउस कीपिंग स्टाफ (HKS) 31, वल्कनाइज़र 1, सिविलियन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर (साधारण श्रेणी) 8, कुल 148।
ऊपर बताई ग्रुप सी वैकेंसी एयर ऑफिसर कमांडिंग, एयर फोर्स स्टेशन अर्जन सिंह, पनगढ़, वेस्ट बंगाल-713148 के लिए हैं। इन भर्तियों के अलावा एयर ऑफिसर कमांडिंग एयर फोर्स स्टेशन, तेजपुर असम के लिए लोअर डिवीजन क्लर्क के 1, वेस्टर्न एयर कमांड, (IAF) में हिंदी टाइपिस्ट की 1, एयरफोर्स सेंट्रल अकाउंट्स ऑफिस (AFCAO), आईएएफ में लोअर डिवीजन क्लर्क के 3 पदों पर और वैकेंसी निकली है। https://sarthakpahal.com/
योग्यता- आईएएफ ग्रुप सी के इन पदों के लिए अलग-अलग योग्यता तय की गई है। एलडीसी क्लर्क के पदों पर 12वीं पास अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवारों की हिंदी टाइपिंग 30 शब्द प्रति मिनट और इंग्लिश टाइपिंग 35 शब्द प्रति मिनट होनी चाहिए। स्टोर कीपर के लिए 12वीं पास अभ्यर्थी फॉर्म अप्लाई कर सकेंगे। वहीं सिविलयन मैकेनिकल ट्रांसपोर्ट ड्राइवर, कुक पेंटर, कारपेंटर, हाउस कीपिंग स्टाफ, मेस स्टाफ, एमटीएस पदों के लिए मेट्रिकुशेलन/10वीं पास/समकक्ष योग्यता होना चाहिए। पदानुसार विस्तृत योग्यता अभ्यर्थी भर्ती के आधिकारिक नोटिफिकेशन से भी चेक कर सकते हैं।
एज लिमिट- आयुसीमा- फॉर्म भरने के लिए उम्मीदवारों की न्यूनतम उम्र 18 से 25 वर्ष तक होनी चाहिए। वहीं आरक्षित अभ्यर्थियों को एज लिमिट में छूट मिलेगी।
चयन प्रक्रिया- एयरफोर्स की इस भर्ती में उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा, स्किल टेस्ट/ प्रैक्टिकल/फिजिकल टेस्ट आदि चरणों से गुजरना होगा।
नोटिफिकेशन-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/121290982.cms
लिखित परीक्षा में जनरल इंटेलिजेंस, इंग्लिश लैंग्वेज, न्यूमेरिकल एप्टिट्यूट, जनरल इंग्लिश और जनरल अवेयरनेस से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। इस भर्ती का विज्ञापन रोजगार समाचार में प्रकाशित हुआ है। फॉर्म भरने के लिए अभ्यर्थियों को पद से संबंधित यूनिट को आवेदन पत्र ऑफलाइन फॉर्मेट में भेजना होगा। इस भर्ती के अलावा आप इस हफ्ते की टॉप 7 जॉब लिस्ट देखकर भी नई भर्तियों के लिए अप्लाई कर सकते हैं।देश विदेश की ताजा खबरों के लिए देखते रहिये https://sarthakpahal.com/