उत्तरकाशी के दयारा बुग्याल में महिलाओं और महिला मंगल दल से मिली सारा अली

उत्तरकाशी, 23 मई। फिल्म अभिनेत्री सारा अली खान ने समुद्रतल से करीब 11 हजार फीट की ऊंचाई पर बसे दयारा बुग्याल का दीदार किया. सारा अली खान ने बार्सू गांव में महिलाओं से मुलाकात कर स्थानीय संस्कृति परंपरा और जीवनशैली की जानकारी ली. उन्होंने कह यह बहुत ही खूबसूरत स्थान है. मुंबई में जाकर इसकी जानकारी अपने दोस्तों को देंगी.
गांव की लोक परंपरा और जीवन शैली की ली जानकारी
पर्यटन व्यवसायी रवि रावत ने बताया कि सारा अली खान बीते 18 मई को बार्सू पहुंची. उसके बाद वह दयारा बुग्याल की ट्रैकिंग पर गई. वहीं वहां और पलाटूना में तीन दिन तक कैंपिंग कर वापस बार्सू के सराय होमस्टे में लौटी. बार्सू में सारा अली खान ने महिला मंगल दल और गांव की महिलाओं ने उनसे मुलाकात की. इस अवसर पर महिलाओं ने सारा को एक पारंपरिक टोपी और स्कार्फ भेंट किया. इस दौरान उन्होंने स्थानीय लोक पंरपरा, जीवनशैली और उनके गांव में काम करने के तरीकों की जानकारी ली.
सारा अली खान ने कहा कि उन्हें बारसू और दयारा बुग्याल बहुत पसंद आए. जब भी समय मिलेगा वह यहां दोबारा आना चाहेंगी. वहीं मुंबई लौटकर अपने मित्रों को भी यहां आने के लिए प्रेरित करेंगी.
11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित है दयारा बुग्याल
बता दें कि समुद्रतल से 11 हजार फीट की ऊंचाई पर स्थित पर्यटन स्थल दयारा बुग्याल (हरी घास के मैदान) की सैर के लिए प्रतिवर्ष बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंचते हैं, लेकिन सड़क से 8 किमी की पैदल दूरी और खड़ी चढ़ाई चलनी पड़ती है. यहां अगस्त माह में अंढूड़ी उत्सव (बटर फेस्टिवल) की धूम रहती है. इस दौरान हजारों की संख्या में देश विदेशी पर्यटक पहुंचते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि फिल्म अभिनेत्री के आने से यहां पर अब अधिक पर्यटक पहुंचेगें. जिससे यहां के युवाओं को ओर रोजगार मिलने कि उम्मीद जगी है.