खेलदेश-विदेशबड़ी खबरमनोरंजनयूथ कार्नर

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम की कमान शुभमन गिल के कंधों पर, करुण नायर की वापसी

Listen to this article

स्पोर्ट्स डेस्क, 24 मई। इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम का एलान हो गया है। शुभमन गिल को नया टेस्ट कप्तान चुना गया है। वहीं, ऋषभ पंत टेस्ट में नए उपकप्तान हैं। गिल भारत के 37वें टेस्ट कप्तान हैं। इसके अलावा करुण नायर की आठ साल बाद भारतीय टीम में वापसी हुई है। शार्दुल ठाकुर भी भारतीय टीम में वापसी कर रहे हैं। इसके अलावा भारतीय-ए टीम के कप्तान अभिमन्यु ईश्वरन को भी मौका दिया गया है। साई सुदर्शन और अर्शदीप सिंह टेस्ट टीम में दो नए चेहरे हैं। भारतीय टीम में छह मुख्य बल्लेबाज, दो विकेटकीपर बल्लेबाज, दो स्पिन बॉलिंग ऑलराउंडर, दो पेस बॉलिंग ऑलराउंडर और पांच मुख्य तेज गेंदबाज और एक विशेषज्ञ स्पिनर है।

भारतीय टीम का इंग्लैंड दौरा
भारतीय टीम पांच मैचों की टेस्ट सीरीज के लिए इंग्लैंड दौरे पर जाएगी। इस सीरीज का पहला टेस्ट 20 जून से लीड्स में खेला जाएगा। वहीं, दूसरा टेस्ट दो जुलाई से बर्मिंघम में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट 10 जुलाई से लॉर्ड्स में खेला जाएगा, जबकि चौथा टेस्ट मैनचेस्टर में 23 जुलाई से खेला जाएगा। पांचवां टेस्ट 31 जुलाई से लंदन के ओवल में खेला जाएगा। इस सीरीज के साथ ही भारत के नए विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र (2025-27) की शुरुआत भी हो जाएगी।

बुमराह पर हम अतिरिक्त दबाव नहीं डालना चाहते : अगरकर
रोहित शर्मा के संन्यास लेने के बाद से ही गिल को लेकर चर्चा चल रही थी। हालांकि, कई पूर्व क्रिकेटर्स ने जसप्रीत बुमराह का भी पक्ष लिया था। टीम का एलान करते समय अगरकर ने कहा, ‘बुमराह ऑस्ट्रेलिया दौरे पर पहले उपकप्तान और फिर कप्तान भी रहे, लेकिन कप्तानी करते वक्त उन पर अतिरिक्त दबाव रहता है। वह हमारे लिए एक खिलाड़ी के तौर पर ज्यादा जरूरी हैं। हम चाहते हैं कि वह फिट रहें और जीत में योगदान दें। कप्तानी करते हुए खुद की गेंदबाजी के अलावा 15-16 लोगों को मैनेज करना होता है और हम उन पर दबाव नहीं डालना चाहते थे।’ वहीं, केएल राहुल को कप्तान नहीं बनाने को लेकर अगरकर ने कहा कि वह पहले कप्तान रह चुके हैं और हमारे रडार में उनका नाम नहीं था। हम एक ऐसे कप्तान को चाहते थे जो आगे कुछ समय तक भारतीय टीम का नेतृत्व कर सके।

तीन खिलाड़ियों को किया गया बाहर
इतना ही ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गई टीम इंडिया से कुछ खिलाड़ियों को बाहर भी किया गया है। इनमें सरफराज खान, देवदत्त पडिक्कल, हर्षित राणा शामिल हैं। ये तीनों ऑस्ट्रेलिया दौरे पर शामिल थे। पडिक्कल इस वक्त चोटिल चल रहे हैं और आईपीएल से भी बाहर हो चुके हैं। आरसीबी ने उनकी जगह मयंक अग्रवाल को शामिल किया है।

सरफराज और हर्षित को इंग्लैंड दौरे पर जा रही ए टीम में जगह दी गई है, लेकिन मुख्य टीम में वे जगह बनाने में नाकाम रहे। इनकी जगह जिन पांच नए खिलाड़ियों ने ली, उनमें साई सुदर्शन, करुण नायर, शार्दुल ठाकुर, अर्शदीप सिंह, कुलदीप यादव शामिल हैं। आपको बता दें कि ऑस्ट्रेलिया दौरे पर गए रोहित शर्मा और विराट कोहली टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। ऐसे में दो और खिलाड़ी भारतीय टेस्ट में जगह बनाने में कामयाब रहे।

इंग्लैंड दौरे के लिए भारतीय टीम
शुभमन गिल (कप्तान), ऋषभ पंत (विकेटकीपर/उपकप्तान), यशस्वी जायसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, अभिमन्यु ईश्वरन, करुण नायर, नीतीश रेड्डी, रवींद्र जडेजा, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शार्दुल ठाकुर, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, आकाश दीप, अर्शदीप सिंह और कुलदीप यादव।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button