
देहरादून, 26 मई। प्रदेश के बलिदानी सैनिक आश्रितों को सरकार अब 10 लाख के स्थान पर 50 लाख रुपये देगी। खास बात यह है कि मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की घोषणा की तिथि 26 जुलाई 2024 से यह अनुग्रह राशि दी जाएगी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिछले साल कारगिल विजय दिवस पर बलिदानी सैनिकों के आश्रितों को अनुग्रह राशि में पांच गुना बढ़ोतरी की घोषणा की थी।
वित्त विभाग की आपत्ति के बाद लटक गया था मामला
सीएम की घोषणा के बाद प्रस्ताव को न्याय और फिर वित्त विभाग को मंजूरी के लिए भेजा गया था, लेकिन वित्त विभाग ने इस पर आपत्ति लगा दी थी। जिससे बलिदानी सैनिक आश्रितों को बढ़ी हुईं अनुग्रह राशि दिए जाने का मामला लटक गया था।
उत्तराखंड में सैकड़ों सैनिक दे चुके हैं बलिदान
उत्तराखंड के अब तक 1679 सैनिक देश के लिए बलिदान दे चुके हैं। 1962 के भारत-चीन युद्ध में उत्तराखंड के 245 सैनिकों ने अपना बलिदान दिया। 1962 में यह युद्ध 20 अक्तूबर से 20 नवंबर तक चला। जबकि 1971 में भारत-पाकिस्तान के बीच हुए युद्ध में उत्तराखंड के 217 सैनिकों ने अपना बलिदान दिया।
प्रदेश के बलिदानी सैनिकों के आश्रितों को 10 लाख के स्थान पर अब 50 लाख रुपये अनुग्रह राशि दिए जाने का आदेश हो चुका है। मुख्यमंत्री की घोषणा की तिथि से यह राशि दी जाएगी।
गणेश जोशी, सैनिक कल्याण मंत्री