राजकीय महाविद्यालय Bithyani में बी ए, बी एस सी में प्रवेश के लिए रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुला

यमकेश्वर, 26 मई। राजकीय महाविद्यालय Bithyani में सत्र 2025-26 के लिए बी ए एवं बीएससी के लिए प्रवेश प्रारंभ हो चुके हैं। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रोफेसर योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि 24 मई 2025 से महाविद्यालय में प्रवेश हेतु रजिस्ट्रेशन पोर्टल खुल चुका है जिसके लिए समर्थ पोर्टल से छात्र-छात्राओं को सर्वप्रथम अपना पंजीकरण करना होगा। इसके पश्चात महाविद्यालय का चुनाव कर वे महाविद्यालय में प्रवेश ले सकते हैं। वर्तमान में उत्तराखंड में कालेजों एवं विश्वविद्यालयों में प्रवेश के लिए समर्थ पोर्टल का उपयोग किया जा रहा है।
महाविद्यालय में अधिकतम प्रवेश हो इसके लिए महाविद्यालय के प्राध्यापकों के द्वारा विभिन्न राजकीय माध्यमिक विद्यालयों में भ्रमण किया गया। जिसके तहत स्कूलों के छात्र-छात्राओं को अवगत कराया गया कि वर्तमान में पलायन के दृष्टिगत आसपास के छात्र-छात्राएं शहरों में जाने के बजाय अपने क्षेत्र में ही उच्च शिक्षा ग्रहण कर सकते हैं।
प्रवेश के लिए महाविद्यालय की प्रवेश समिति विभिन्न माध्यमों से छात्र-छात्राओं से संपर्क एवं जागरूकता अभियान चला रही है।