
नई दिल्ली। कोरोना संक्रमण में तेजी को देखते हुए राज्यों ने प्रतिबंध और कड़े कर दिए है। इसी क्रम में दिल्ली सरकार ने राज्य में वीकेंड (शनिवार-रविवार) कफ्र्यू लागू करने का फैसला किया है। यह निर्णय दिल्ली आपदा प्रबंधन प्राधिकरण की बैठक में मंगलवार को लिया गया। अन्य कार्य दिवसों पर सभी सरकारी कार्यालयों में जरूरी सेवाओं को छोड़कर सबको दफ्तर आने से मना किया जाएगा। वे अपनी सेवाएं आनलाइन या वर्क फ्राम होम के जरिए देंगे।
योगी सरकार भी बढ़ा सकती है सख्ती
देश में कोरोना वायरस के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। विशेषज्ञ साफ कर चुके हैं कि अब हम कोरोना की तीसरी लहर का सामना कर रहे हैं। राज्यों और शहरों में कोरोना के केसों के अनुसार प्रतिबंधों का दौर शुरू हो चुका है। नाइट कर्फ्यू के बाद अब वीकेंड कर्फ्यू पर भी विचार किया जा रहा है। ऐसे में माना जा रहा है कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार भी कोरोना को लेकर नए प्रतिबंध लागू कर सकती है, जिसमें वीकेंड कर्फ्यू जैसे निर्णय भी शामिल हो सकते हैं।