आज लागू होगी पांच राज्यों में आचार संहिता
देहरादून। कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच पांच राज्यों यूपी, उत्तराखंड, पंजाब, मणिपुर और गोवा में होने वाले विधानसभा चुनाव की तारीखों का एलान आज हो जाएगा। निर्वाचन आयोग के प्रमुख सुशील चंद्रा शाम 3.30 बजे प्रेसवार्ता आयोजित कर पांचों राज्यों का चुनावी कार्यक्रम जारी करेंगे। माना जा रहा है कि कोरोना संक्रमण को देखते हुए चुनाव आयोग कुछ नए नियम भी लागू कर सकता है। इसके तहत चुनावी रैलियां, मतदान केंद्रों से लेकर भीड़ प्रबंधन पर कुछ प्रतिबंध लग सकते हैं। विधानसभा के चुनाव की तैयारियां हो चुकी हैं। जानकारों का अनुमान है कि आज विधानसभा चुनाव का एलान हो जाएगा।
राजनीतिक दलों की समय पर चुनाव कराने की अपील
कोरोना के ओमिक्रॉन वैरिएंट की वजह से मामले बढ़ने के बीच चुनाव आयोग से सियासी दलों ने समय पर चुनाव कराने की मांग की है और आयोग चुनाव इसके लिए तैयार है। सियासी दलों की राय जानने के लिए आयोग ने तीन दिन का यूपी दौरा भी किया था और गुरुवार को मुख्य चुनाव आयुक्त सुशील चंद्रा ने प्रेस कांफ्रेंस करके यह बताया था कि सभी दलों ने कोरोना प्रोटोकॉल को फॉलो करते हुए चुनाव कराने की मांग की है।