उत्तराखंडयूथ कार्नरसामाजिक

श्री केदारनाथ धाम में शनिवार रात्रि को धूम धाम से मनाया गया भतूज पूर्णिमा पर्व

Listen to this article

श्री केदारनाथ धाम, 8 अगस्त । केदारनाथ धाम में रक्षा बंधन से एक दिन पहले आयोजित होने वाले भतूज पूर्णिमा पर्व को मनाने की तैयारी चल रही है। भतूज के पर्व के अवसर पर भगवान केदारनाथ के स्वयंभू शिवलिंग को मध्यान रात्रि को नये अनाज अर्थात धान्य सहित पके चावलों से ढका जायेगा उसके पश्चात श्रद्वालु मंदिर के दर्शन करेंगे।

ब्रह्म मुहुर्त में इन पके चावलों को मंदाकिनी नदी में प्रवाहित किया जायेगा। ऐसी मान्यता है कि श्रावण माह में लोक कल्याण के लिए भगवान शिव नये अनाज से विष का शमन करते है। श्री बदरीनाथ- केदारनाथ-मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने श्रद्धालुओ को भतूज पर्व एवं रक्षाबंधन की शुभकामनाएं दी है कहा कि रक्षा बंधन‌ का पर्व सबके जीवन में सुख- समृद्धि लाये।

बीकेटीसी उपाध्यक्ष ऋषि प्रसाद सती तथा उपाध्यक्ष विजय कप्रवाण, मुख्य कार्याधिकारी विजय प्रसाद थपलियाल ने भी तीर्थयात्रियों को भतूज तथा रक्षा बंधन की बधाई दी है। भतूज पर्व के अवसर पर केदारनाथ में उत्साह है बीकेटीसी मीडिया प्रभारी डा. हरीश गौड़ ने जारी प्रेस विज्ञप्ति में अवगत कराया कि हल्की बारिश के बीच केदारनाथ में मौजूद तीर्थ यात्री मंदिर में दर्शन कर रहे हैं उसके पश्चात दोपहर बाद भतूज पूर्णिमा पर्व की तैयारियां शुरू हो गयी हैं। मध्य रात्रि को पंचगाई हकहकूकधारी नये अनाज अर्थात नवधान्य स्थानीय अनाज, कोणी, झंगोरा तथा नये धान के चावलों का पका भोग पूजा-अर्चना के पश्चात भगवान आशुतोष शिव को समर्पित करेंगे। उसके पश्चात ब्रह्म मुहुर्त को इस पके अनाज के भोग को स्वयंभू शिवलिंग से उतारकर मंदाकिनी नदी में प्रवाहित कर दिया जायेगा।

भतूज पर्व के अवसर पर केदार सभा अध्यक्ष राजकुमार तिवारी, तीर्थ पुरोहित संतोष त्रिवेदी,पंचगाई हक-हकूकधारी तीर्थ पुरोहित समिति अध्यक्ष धर्मेद्र तिवारी, राकेश तिवारी, राकेश त्रिवेदी, उमेश शुक्ला, सहित पुजारी बागेश लिंग प्रभारी अधिकारी गिरीश देवली, सहायक प्रभारी अधिकारी यदुवीर पुष्पवान, धर्माचार्य औंकार शुक्ला, उमेश शुक्ला, संजय तिवारी, पारेश्वर त्रिवेदी, ललित त्रिवेदी, सूरज नेगी आदि मौजूद हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button