नौसेना में 10वीं पास के लिए नई भर्ती, 1266 पदों पर 13 से भरें आनलाइन फार्म

नई दिल्ली, 9 अगस्त। भारतीय नौसेना ज्वाइन करना चाहते हैं, तो आपके लिए नई भर्ती का लेटेस्ट अपडेट है। इंडियन नेवी ने सिविलियन ट्रेड्समैन स्किल्ड की 1200 से ज्यादा वैकेंसी निकाली हैं, जिसमें 10वीं पास अभ्यर्थी अप्लाई कर सकेंगे। भर्ती का नोटिफिकेशन रोजगार समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ है, आवेदन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.gov.in पर शुरू होंगे। जिसके लिए आप 13 अगस्त से अप्लाई कर सकते हैं। योग्यता, वैकेंसी, फॉर्म का नोटिफिकेशन आप नीचे से देख सकते हैं।
कुल वैकेंसी- इंडियन नेवी ने यह नई भर्ती स्किल्ड ट्रेड्समैन ग्रुप सी के लिए निकाली हैं। सहायक 49, सिविल वर्क्स 17, इलेक्ट्रिकल 172, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड जायरो 50, पैटर्न मेकर/माउल्डर/फाउंड्रीमेन 9, हील इंजन 121, इंस्ट्रूमेंट 9, मशीन 56, मैकेनिकल सिस्टम 79, मैकेट्रॉनिक्स 23, मेटल 217, मिलराइट 28, Ref &AC 17, शिप ब्लिडिंग 228, वेपन इलेक्ट्रॉनिक्स 49, कुल 1266.
योग्यता- इस लेटेस्ट वैकेंसी में आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों के पास किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास के साथ इंग्लिश की नॉलेज होनी चाहिए। इसके अलावा अभ्यर्थियों ने संबंधित ट्रेड में अप्रेंटिसशिप ट्रेनिंग पूरी की हो या मैकेनिक या समकक्ष ट्रेड में अगर आपने आर्मी नेवी या एयरफोर्स में 2 साल काम किया है, तो भी आप अप्लाई कर सकते हैं।
आयुसीमा-18 से 25 वर्ष। आरक्षित वर्गों को नियमानुसार विशेष छूट मिलेगी।
सैलरी- जनरल सेंट्रल सर्विस ग्रुप सी, इंडस्ट्रियल पे स्केल- लेवल 2 19900-63200/- रुपये सैलरी मिलेगी।
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा
लिखित परीक्षा पैटर्न- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग, जनरल अवेयरनेस, क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूट, इंग्लिश लैंग्वेज
नोटिफिकेशन डाउनलोड करने का लिंक-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/123203590.cms
आवेदन कैसे करें?
आवेदन करने के लिए आपको ऑफिशियल वेबसाइट indiannavy.gov.in पर जाना होगा।
अब होमपेज पर रिक्रूटमेंट सेक्शन में जाएं। यहां Civilian Tradesman Skilled 2025 के लिंक में जाएं।
पहले रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया पूरी करें। फिर साइट पर लॉगइन करके मांगी गई जानकारी भर दें।
फोटो, हस्ताक्षर आदि डॉक्यूमेंट्स सही साइज में अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंटआउट निकाल लें।
इस भर्ती से संबंधित अन्य किसी भी जानकारी के लिए अभ्यर्थी इंडियन नेवी की ऑफिशियल वेबसाइट विजिट कर सकते हैं।