
देहरादून, 13 अगस्त। श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने उत्तराखंड चारधाम आने वाले तीर्थयात्रियों से अपील की है कि वे मौसम के पूर्वानुमान के अनुसार अपनी यात्रा करें। उन्होंने कहा कि तीर्थयात्रियों की सुरक्षा प्रदेश सरकार की प्राथमिकता है।
अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि कुछ दिन पहले श्री गंगोत्री यात्रा मार्ग पर स्थित धराली उत्तरकाशी में अतिवृष्टि आपदा की दुर्भाग्यपूर्ण घटना हुई। प्रदेश के मुख्यमंत्री धामी के दिशा-निर्देश में बचाव एवं आपदा राहत का कार्य गतिमान है। उन्होंने आशा व्यक्त की है कि जल्द से जल्द धराली में जल्द जनजीवन सामान्य हो जायेगा।
बारिश की वजह से 14 अगस्त तक चारधाम यात्रा पर लगी है रोक
उल्लेखनीय है कि उत्तराखंड में हो रही भारी बारिश तथा भूस्खलन से बाधित हो चारधाम यात्रा मार्ग की स्थितियों के मद्देनजर प्रशासन ने श्री बदरीनाथ धाम श्री केदारनाथ धाम सहित हेमकुंड साहिब, फूलों की घाटी हेतु 14 अगस्त तक यात्रा पर अस्थायी तौर पर रोक लगा दी है।