
एंटरटेनमेंट डेस्क, 16 अगस्त। रजनीकांत भले ही 74 साल के हो गए हों, लेकिन उन्होंने एक बार फिर याद दिला दिया है कि बॉक्स ऑफिस पर उनका दबदबा आज भी कायम है। उनकी हालिया रिलीज लोकेश कनगराज की ‘कुली’ ने टिकट खिड़की पर धमाकेदार शुरुआत की है और पहले दो दिनों में ही कई बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। दुनियाभर में थलाइवा का डंका बज रहा है। ‘कुली’ ने कई बड़ी फिल्मों के भी रिकॉर्ड तोड़ दिए है। आइए आपको हम ‘कुली’ के इन्हीं रिकॉर्ड्स के बारे में बताते हैं।
ओपनिंग डे पर रजनीकांत ने मचाई धूम
‘कुली’ ने अपने पहले दिन दुनिया भर में 151 करोड़ की कमाई की। यह किसी भी तमिल फिल्म की अब तक की सबसे बड़ी ओपनिंग है, जिसने लोकेश कनगराज की पिछली फिल्म ‘लियो’ को पीछे छोड़ दिया है। थलापति विजय की इस फिल्म ने पिछले साल अपने पहले दिन 143 करोड़ की कमाई की थी।
2025 की किसी भी भारतीय फिल्म की सबसे बड़ी धांसू ओपनिंग
‘कुली’ की दुनिया भर में 151 करोड़ की कमाई इस साल किसी भी भारतीय फिल्म की सबसे ज्यादा कमाई है। इसने राम चरण और शंकर की ‘गेम चेंजर’ का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया, जिसने 80 करोड़ के आंकड़े को पीछे छोड़ दिया है। दूसरे स्थान पर जूनियर एनटीआर और ऋतिक रोशन स्टारर ‘वॉर 2’ भी शामिल है, जिसने 52 करोड़ रुपये कमाए थे।
भारत की हाईएस्ट ग्रॉसिंग मूवी
इतिहास में ‘कुली’ से बड़ी ओपनिंग पाने वाली भारतीय फिल्मों में से केवल तीन फिल्में हैं। इसमें ‘आरआरआर’ (223 करोड़), ‘कल्कि 2898 एडी’ (178 करोड़), और ‘सालार’ (158 करोड़) शामिल है। वहीं, ‘पुष्पा 2’, ‘बाहुबली 2’ और ‘केजीएफ 2’ उन हिट फिल्मों का सीक्वल हैं जो बॉक्स ऑफिस पर अच्छा कमा चुकी है।
2025 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म
दो दिनों में ‘कुली’ ने दुनिया भर में 250 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है और भारत में 118 करोड़ की कमाई की है। इस तरह यह साल की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तमिल फिल्म बन गई है, जिसने अजित कुमार की ‘गुड बैड अग्ली’ को पीछे छोड़ दिया है, जिसने सिनेमाघरों में 248 करोड़ का कलेक्शन किया था।
किसी तमिल फिल्म की पहले दिन की सबसे बड़ी प्री-सेल
‘कुली’ सिनेमाघरों में रिलीज होने से पहले ही बॉक्स ऑफिस के रिकॉर्ड तोड़ रही थी। फिल्म ने पहले दिन 109 करोड़ की प्री-सेल बेची जो किसी भी तमिल फिल्म के लिए सबसे ज्यादा है।
2025 की पहली 100 करोड़ कमाने वाली तमिल फिल्म
घरेलू बाजार में ‘कुली’ ने सिर्फ दो दिनों में 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया और ऐसा करने वाली पहली तमिल फिल्म बन गई। वहीं, रजनीकांत की 2.0 और विजय की लियो ने तीन दिनों में यह सफलता हासिल की थी।
तीसरे दिन कुली ने की इतनी कमाई
‘कुली’ अब वैश्विक स्तर पर 300 करोड़ और घरेलू स्तर पर 200 करोड़ के आंकड़े की ओर तेजी से बढ़ रही है। ‘कुली’ का वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस कलेक्शन देख इतना तो साफ है कि यह फिल्म कमाई के मामले में ‘पुष्पा 2: द रूल’, ‘आरआरआर’, ‘बाहुबली 2: द कन्क्लूजन’, ‘केजीएफ चैप्टर 2’, ‘कल्कि 2898 ईस्वी’ और ‘जवान’ से भी आगे है।
कुली की शानदार कास्ट
लोकेश कनगराज की कुली में रजनीकांत के साथ नागार्जुन, श्रुति हसन, सौबिन शाहिर, आमिर खान और उपेंद्र जैसे कलाकारों की एक बड़ी टोली शामिल है।