देश-विदेशयूथ कार्नरशिक्षासामाजिक

दिल्ली हाई कोर्ट में 10वीं पास के लिए निकली कोर्ट अटेंडेंट भर्ती, 24 सितंबर तक करें आवेदन

Listen to this article

नई दिल्ली, 16 अगस्त। दिल्ली के हाई कोर्ट में सरकारी नौकरी पाने का शानदार मौका है। हाल ही में दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन आयोग (DSSSB) ने दिल्ली उच्च न्यायालय में कोर्ट अटेंडेट के विभिन्न पदों को भरने के लिए विज्ञापन जारी किया है। इस भर्ती के लिए डीएसएसएसबी द्वारा 26 अगस्त 2025 दोपहर 12 बजे से आवेदन शुरू किए जाएंगे, जिसमें आप आखिरी तारीख 24 सितंबर 2025 तक आवेदन कर सकेंगे।

दिल्ली हाई कोर्ट अटेंडेंट के लिए योग्यता
दिल्ली हाई कोर्ट अटेडेंट की इस नई भर्ती में आवेदन करने के लिए अभ्यर्थियों का केवल किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास या समकक्ष योग्यता या आईटीआई पास सर्टिफिकेट होना चाहिए। इसके अलावा अन्य किसी तरह का अनुभव या क्वालिफिकेशन नहीं मांगी गई है।

कुल वैकेंसी
कोर्ट अटेंडेंट 295 801/25
कोर्ट अटेंडेंट (S) 22 801/25
कोर्ट अटेडेंट (L) 01 801/25
रूम अटेंडेट (H) 13 801/25
सिक्योरिटी अटेंडेंट 03 801/25
कुल 334
इसमें अनारक्षित वर्ग के लिए 86, ओबीसी की 120, एससी 23, एसटी की 34 और ईडब्ल्यूएस की 71 रिक्तियां है।

आयुसीमा– 1 जनवरी 2025 को न्यूनतम उम्र 18 वर्ष और 27 वर्ष। आरक्षित वर्ग को नियमानुसार छूट मिलेगी।
सैलरी- पे लेवल 03, 7th CPC, ग्रुप C
चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा, साक्षात्कार
लिखित परीक्षा का पैटर्न- 100 MCQ (हिंदी, इंग्लिश, जनरल नॉलेज, अर्थमेटिक) , 100 अंक, 150 मिनट की अवधि
आवेदन शुल्क- सामान्य/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस अभ्यर्थियों को 100 रुपये और एससी/ एसटी/पीएच उम्मीदवारों के लिए कोई शुल्क नहीं है।
आवेदन कहां करें-dsssbonline.nic.in
भर्ती का नोटिफिकेशन-https://navbharattimes.indiatimes.com/photo/123321918.cms

आवेदन कैसे करें?
इस गवर्नमेंट जॉब में आवेदन करने से पहले अभ्यर्थियों को https://dsssbonline.nic.in पर रजिस्ट्रेशन करना होगा।
DSSSB बोर्ड की वेबसाइट पर आपको इसके लिए इंस्ट्रक्शन मिलेंगे। केवल उन्हें फॉलो करते रहें।
रजिस्ट्रेशन करने के बाद लॉगइन करें और फॉर्म में मांगी गई निजी, शैक्षिक जानकारियां ठीक-ठीक भर दें।
फोटो, हस्ताक्षर, सही साइज में अपलोड करें।
आवेदन शुल्क का भुगतान करें और फॉर्म का फाइनल प्रिंट आउट निकाल लें।
इस भर्ती में केवल ऑनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। अन्य किसी भी माध्यम से किए गए आवेद स्वीकार नहीं होंगे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button