उत्तराखंडदेश-विदेशबड़ी खबरयूथ कार्नरशिक्षासामाजिकस्वास्थ्य

गढ़वाल-कुमाऊं को जोड़ने वाले सिंगटाली पुल निर्माण की स्वीकृति मिलने पर हेमंत द्विवेदी ने सीएम का जताया आभार

Listen to this article

देहरादून, 20 अगस्त। कोडियाला से व्यास घाट तक गंगा नदी पर प्रस्तावित 150 मीटर लंबे सिंगटाली मोटर पुल के निर्माण हेतु 57 करोड़ रुपये की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति दिये जाने पर भाजपा प्रदेश प्रवक्ता एवं श्री बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने अपने गृह क्षेत्र यमकेश्वर की जनता की ओर से प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का आभार जताया है। पिथौरागढ़ से करीब 10 किलोमीटर दूर स्थित इस छोटे से गांव में लगभग 60 परिवार रहते हैं।

देहरादून से रामनगर के बीच घटेगी 45 किमी की दूरी
सिंगटाली पुल निर्माण हेतु गैरसैंण विधानसभा सत्र में बजट प्रावधान किये जाने को यमकेश्वर भाजपा कार्यकर्ताओं तथा क्षेत्रीय जनता ने स्वागत किया है तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की विकासशील सोच तथा दूरदर्शिता की सराहना की है। बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने कहा कि गंगा नदी पर प्रस्तावित इस पुल की गढ़वाल और कुमाऊं क्षेत्रों को जोड़ने में अहम भूमिका होगी तथा देहरादून तथा रामनगर (नैनीताल) के बीच 45 किमी दूरी कम हो जायेगी।

यमकेश्वर के सात विकासखंडों को मिलेगा सीधा लाभ
इसके निर्माण से पौड़ी जिले के यमकेश्वर क्षेत्र के सात विकासखंडों और लगभग एक हजार गांवों को सीधा लाभ मिलेगा न केवल गढ़वाल और कुमाऊो को जोड़ेगा, बल्कि पर्यटन, तीर्थाटन, व्यापार और स्थानीय विकास को भी गति देगा। उल्लेखनीय है कि भाजपा प्रदेश प्रवक्ता तथा वर्तमान में बीकेटीसी अध्यक्ष हेमंत द्विवेदी ने सिंगटाली पुल निर्माण हेतु विगत कई वर्षों से प्रयासरत रहे है। वर्ष 2006 में सिंगटाली पुल‌ निर्माण की मांग हुई थी तथा 2008 में पुल निर्माण हेतु भूमि पूजन भी हुआ लेकिन पुल निर्माण लंबित पड़ा था। बीते मंगलवार 19 अगस्त को गैरसैंण विधानसभा सत्र के दौरान सिंगटाली पुल‌ निर्माण हेतु सरकार ने बजट प्रावधान किया है जिसपर क्षेत्रवासियों ने प्रसन्नता जतायी है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button